जयपुर. राज मंदिर सिनेमा हॉल में बुधवार को बम प्लांट करने की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम पर मिलते ही हड़कंप मच गया. राज मंदिर सिनेमा हॉल में बम की सूचना पर पुलिस, एटीएस, बम निरोधक दस्ता, दमकल की गाड़िया, एंबुलेंस, एसडीआरएफ और सिविल डिफेंस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची. पुलिस ने आस-पास के पूरे इलाके को सील किया और उसके बाद बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वायड सिनेमा हॉल के अंदर घुसे.
पढ़ेंः तस्करों ने पुलिस पर की Firing, 1 करोड़ की अफीम जब्त
एसडीआरएफ और सिविल डिफेंस की टीम ने सिनेमा हॉल के बाहर मोर्चा संभाला. प्रशासन की ओर से मॉकड्रिल की जानकारी देने पर सभी लोगों ने राहत की सांस ली. बम निरोधक दस्ते ने तमाम उपकरणों के साथ सिनेमा हॉल के अंदर बम सर्च करने के एक्सरसाइज को अंजाम दिया.
एसडीआरएफ टीम के बजरंग ने बताया कि सिनेमा हॉल में बम की सूचना पर तुरंत ही टीम मुख्यालय से रवाना हुई और 10 मिनट के अंतराल में घटनास्थल पर पहुंच गई. आपातकालीन स्थिति में किस तरह से उपकरणों का प्रयोग किया जाए और अन्य टीमों के साथ किस तरह से कोर्डिनेशन कर एक्सरसाइज कंडक्ट की जाए, इसलिए मॉकड्रिल कंडक्ट किया गया.
पढ़ेंः नरेगा के तहत हो रहे भ्रष्टाचार को लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
तमाम टीमों का रिस्पांस टाइम नोट करने के लिए मॉकड्रिल के एक्सरसाइज प्रशासन द्वारा कंडक्ट की गई. सिनेमा हॉल के अंदर और बाहर चारों तरफ पुलिस कर्मियों को खड़ा देख वहां से गुजरने वाले लोग भी काफी आश्चर्यचकित नजर आए.