जयपुर. शिक्षक बनने के लिए इस बार मुकाबला काफी कड़ा होने वाला है. शिक्षक ग्रेड-3 के 31 हजार पदों की भर्ती के लिए होने वाली राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) के लिए इस बार 13.80 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने पंजीयन करवाया है. पंजीयन करवाने की आखिरी तारीख 4 फरवरी थी और अब तक 13.80 लाख से ज्यादा पंजीयन हो चुके हैं.
-
REET 2021 को लेकर पूरे प्रदेश में कई युवा छात्र परीक्षा शुल्क जमा करने से जुड़ी तारीख़ों को समझ नहीं पाए, माननीय मुख्यमंत्री जी से विनम्र आग्रह है कि वे बच्चों की सालभर की मेहनत को ध्यान में रखते हुए, उन्हें थोड़ा और समय देने का निर्णय करें।#Reet2021आनलाइन_चालान_तिथि_बढाओ pic.twitter.com/aTGbsyTYi9
— Sanyam Lodha (@Sanyamlodha66) February 5, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">REET 2021 को लेकर पूरे प्रदेश में कई युवा छात्र परीक्षा शुल्क जमा करने से जुड़ी तारीख़ों को समझ नहीं पाए, माननीय मुख्यमंत्री जी से विनम्र आग्रह है कि वे बच्चों की सालभर की मेहनत को ध्यान में रखते हुए, उन्हें थोड़ा और समय देने का निर्णय करें।#Reet2021आनलाइन_चालान_तिथि_बढाओ pic.twitter.com/aTGbsyTYi9
— Sanyam Lodha (@Sanyamlodha66) February 5, 2021REET 2021 को लेकर पूरे प्रदेश में कई युवा छात्र परीक्षा शुल्क जमा करने से जुड़ी तारीख़ों को समझ नहीं पाए, माननीय मुख्यमंत्री जी से विनम्र आग्रह है कि वे बच्चों की सालभर की मेहनत को ध्यान में रखते हुए, उन्हें थोड़ा और समय देने का निर्णय करें।#Reet2021आनलाइन_चालान_तिथि_बढाओ pic.twitter.com/aTGbsyTYi9
— Sanyam Lodha (@Sanyamlodha66) February 5, 2021
वहीं, जिन अभ्यर्थियों ने पंजीयन करवा लिया है वह अब 8 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, लेकिन फीस जमा करवाने के लिए चालान जमा करवाने की अंतिम तिथि निकलने के बाद इस तिथि को आगे बढ़ाने की मांग जोर पकड़ने लगी है. विधाय संयम लोढ़ा ने भी ट्वीट कर तिथि बढ़ाने की मांग की है.
पढ़ें- बीएड डिग्रीधारी को भी रीट लेवल-1 में बैठने की अनुमति, आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाने के भी निर्देश
जानकारी के अनुसार रीट के लिए पंजीयन करवाने की अंतिम तिथि 4 फरवरी थी. अब तक 13.80 लाख से ज्यादा पंजीयन हो चुके हैं. जिन अभ्यर्थियों ने पंजीयन करवा लिया है, वे 8 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. रीट परीक्षा 25 अप्रैल को होगी और इसका परिणाम जारी होने के बाद 31 हजार पदों पर शिक्षक ग्रेड-3 की भर्ती होगी.
फीस जमा करवाकर पंजीयन करवाने की अंतिम तिथि बढ़ाने की मांग भी अब जोर पकड़ने लगी है. इसके लिए बाकायदा सोशल मीडिया पर अभियान भी चलाया गया है. सिरोही से निर्दलीय विधायक संयम लोढ़ा ने ट्वीट कर चालान जमा करवाकर पंजीयन करवाने की तिथि बढ़ाने की मांग की है.
संयम लोढ़ा ने ट्वीट कर की ये मांग...
संयम लोढ़ा ने ट्वीट में लिखा है कि रीट-2021 को लेकर पूरे प्रदेश में कई युवा छात्र परीक्षा शुल्क जमा करवाने से जुड़ी तारीखों को समझ नहीं पाए. मुख्यमंत्री से आग्रह है कि बच्चों की सालभर की मेहनत को ध्यान में रखते हुए उन्हें थोड़ा और समय देने का निर्णय करें. राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष उपेन यादव ने भी इस संबंध में ट्वीट कर चालान जमा करवाकर पंजीयन करवाने की तिथि बढ़ाने की मांग की है.
कांस्टेबल भर्ती में 16 लाख आवेदन आए थे, इसके बाद रीट में सबसे ज्यादा
कांस्टेबल भर्ती-2020 में अब तक सबसे ज्यादा 16 लाख आवेदन आए थे. इसके बाद दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा रीट-2021 में 13.80 लाख से ज्यादा पंजीयन हुए हैं. इसी तरह पटवारी भर्ती-2020 में 13.49 लाख, एलडीसी भर्ती-2018 में 13.50 लाख, कांस्टेबल भर्ती-2018 में 13 लाख और पटवारी भर्ती-2015 में 8 लाख आवेदन आए थे.