जयपुर. राजस्थान में बुधवार को 13 निर्दलीय विधायकों की बैठक चर्चा में बनी हुई थी. लेकिन इसी बीच पायलट कैंप के विधायक इंद्राज गुर्जर ने निर्दलीय विधायकों को गीदड़ों का झुंड बताया तो नई चर्चा शुरू हो गई. रामकेश मीणा के बयान पर नाराजगी जताते हुए इंद्राज गुर्जर ने सचिन पायलट को शेर और निर्दलीय विधायकों को गीदड़ बताया.
'मानेसर में जाकर शिकार करने का काम तो शेर ही कर सकता है'
इसके बाद रामकेश मीणा ने बुधवार को फिर से व्यंग करते हुए कहा कि उन लोगों ने शेर जैसा ही काम किया क्योंकि मानेसर में जाकर शिकार करने का काम तो शेर ही कर सकता है. जब शेर बाहर निकला तो 105 गीदड़ों को फेयर माउंट होटल में जाकर छिपना पड़ा. मीणा ने कहा कि जैसा काम कर रहे हैं वह शेर ही कर सकता है. वहीं, इसके जवाब में निर्दलीय विधायक संयम लोढ़ा ने कहा कि इन्होंने भी शेर से अपनी तुलना की है. वह यह भी जान लें कि शेर भी एक जानवर ही होता है.
बता दें, गहलोत समर्थक विधायक रामकेश मीणा ने मंगलवार को सचिन पायलट को बाहरी नेता बताते हुए उन पर बीजेपी के साथ मिलकर सरकार को अस्थिर करने का आरोप लगाया था. इसके बाद रामकेश मीणा पर पायलट समर्थकों के हमले जारी हैं. मुरारीलाल मीणा के बाद अब इंद्राज गुर्जर ने रामकेश मीणा और निर्दलीयों पर तल्ख टिप्पणियां की हैं.