जयपुर. कांग्रेस ने जयपुर हेरिटेज में डिप्टी मेयर पद पर 3 बार के पार्षद रहे असलम फारूकी को उम्मीदवार बनाया है. लेकिन असलम फारूकी की उम्मीदवारी से कांग्रेस के चार बार के पार्षद उमर दराज नाराज हो गए हैं. उन्होंने खुद को उपमहापौर की रेस में सबसे आगे बताते हुए कहा कि पार्टी ने ये तय किया था कि सबसे सीनियर अल्पसंख्यक मुस्लिम को उपमहापौर बनाया जाएगा. लेकिन विधायक रफीक खान के चलते उन्हें उपमहापौर नहीं बनाया जा रहा है. वहीं, इस नाराजगी पर विधायक रफीक खान की भी प्रतिक्रिया सामने आई है.
पढ़ें: अजमेर: AAP ने JLN अस्पताल पर लगाए कुप्रबंधन के आरोप, कहा- ये है अस्वस्थ अस्पताल
आदर्श नगर विधायक रफीक खान ने कहा कि हमने पार्षद उमर दराज को टिकट दिया, तभी तो वो चुनाव लड़े. पार्षद उमर दराज सीनियर हैं, लेकिन इस मामले पर जयपुर के दोनों मंत्रियों और दोनों विधायकों से पूरा डिस्कशन हुआ. साथ ही पार्षदों की भी राय ली गई, उसके बाद ही यह निर्णय लिया गया है. वहीं, विधायक रफीक खान ने इस बात पर भी अफसोस जताया कि कांग्रेस के जीते हुए पार्षदों की संख्या कुछ कम रह गई. अगर संख्या ज्यादा होती तो वो अपनी बात और भी बेहतर तरीके से रखते.
पढ़ें: गुर्जर आंदोलन : CM गहलोत से पहले कैबिनेट सब कमेटी से होगी कर्नल बैंसला की वार्ता
बता दें कि विधायक रफीक खान ने अपनी बात और भी बेहतर तरीके से रखने वाला बयान जयपुर में मुस्लिम महापौर नहीं बन पाने को लेकर दिया है. गौरतलब है कि मुस्लिम महापौर नहीं बनने पर विधायक रफीक खान और अमीन कागजी पर मुस्लिम समाज खासी नाराजगी जता रहा है.