ETV Bharat / city

मुकेश भाकर ने खाचरियावास पर साधा निशाना, कहा- पायलट नहीं होते तो उन्हें यह मुकाम नहीं मिल पाता

पायलट कैंप के विधायक मुकेश भाकर ने मंगलवार को एक वीडियो जारी कर परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि पार्टी बदलने और गुलाम होने के बयान देने से पहले खाचरियावास याद रखें कि पार्टी में आज आपका जो कद है, वह सचिन पायलट की ही देन है.

MLA Bhaker targets Khachariwas,  Rajasthan politics
विधायक भाकर ने खाचरियावास पर साधा निशाना
author img

By

Published : Jul 28, 2020, 8:54 PM IST

जयपुर. राजस्थान में सियासी महासंग्राम लगातार जारी है. इस सियासी महासंग्राम में गहलोत गुट के विधायक और पायलट गुट के विधायक कौन हैं, इस पर भी खासी चर्चा चल रही है. लेकिन पायलट गुट के विधायकों में सबसे ज्यादा नाराजगी अगर किसी को लेकर है, तो वह है प्रदेश के परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास.

विधायक भाकर ने खाचरियावास पर साधा निशाना

मंत्री प्रताप सिंह के बयान के विरोध में 2 दिन पहले ही कांग्रेस विधायक वेद सोलंकी ने अपना वीडियो जारी किया था. वहीं, अब यूथ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और पायलट कैंप के विधायक मुकेश भाकर ने भी प्रताप सिंह के उस बयान पर आपत्ति जताई है, जिसमें प्रताप सिंह ने कहा था कि भाजपा बागी विधायकों के गुलाम की तरह काम कर रही है.

पढ़ें- तीसरी बार भी राज्यपाल नहीं माने तो संविधान के अनुसार करेंगे कार्रवाई: खाचरियावास

मुकेश भाकर ने बयान जारी कर कहा कि जब से यह घटनाक्रम हुआ है तब से सीएम गहलोत ने प्रताप सिंह खाचरियावास को आगे कर रखा है या फिर यह उनकी कोई और छटपटाहट है. प्रताप सिंह ने मंगलवार को पायलट को लेकर जिस तरीके का बयान दिया है और पार्टी बदलने और गुलाम करने की बात कही है. भाकर ने कहा कि प्रताप सिंह खाचरियावास को अपने गिरेबान में झांकना चाहिए. बहुत सालों तक वह बीजेपी और कांग्रेस करते रहे, आखिर में उन्हें अभी जो कद मिला चाहे वह जयपुर जिला अध्यक्ष का पद हो चाहे परिवहन विभाग हो, सचिन पायलट नहीं होते तो उनको यह मुकाम नहीं मिल पाता.

मुकेश ने कहा कि मैं खाचरियावास को यह कहना चाहूंगा कि अशोक गहलोत ने आपकी कोई कच्ची नस दबा रखी है. सुना है कि जो परिवहन विभाग में छापा पड़ा है उसमें आपका कोई वीडियो एसीबी के हाथ लगा है. भाकर ने कहा कि प्रताप सिंह एक सीनियर नेता के तौर पर इस तरीके के बयान ना दें तो जनता आपको ज्यादा अच्छा समझेगी.

पढ़ें- पायलट कैंप में शामिल विधायक वेद सोलंकी का खाचरियावास पर निशाना, कहा- मैं आपके जैसा नहीं हूं जो इधर से उधर हो जाए

उन्होंने कहा कि सीएम गहलोत जो भाषा खुद नहीं बोल पाते हैं, उसमें आपको आगे कर रखा है तो आप सचिन पायलट के लिए कुछ भी ना बोले तो ज्यादा अच्छा है. उन्होंने कहा कि आप जहां पहुंचे हैं, इस पद पर पहुंचने में सचिन पायलट का ही योगदान है. जिस तरीके की छटपटाहट आप दिखा रहे हैं उसे जनता साफ देख रही है कि कौन गुलाम है और कौन अपनी आजादी के लिए छटपटा रहा है.

जयपुर. राजस्थान में सियासी महासंग्राम लगातार जारी है. इस सियासी महासंग्राम में गहलोत गुट के विधायक और पायलट गुट के विधायक कौन हैं, इस पर भी खासी चर्चा चल रही है. लेकिन पायलट गुट के विधायकों में सबसे ज्यादा नाराजगी अगर किसी को लेकर है, तो वह है प्रदेश के परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास.

विधायक भाकर ने खाचरियावास पर साधा निशाना

मंत्री प्रताप सिंह के बयान के विरोध में 2 दिन पहले ही कांग्रेस विधायक वेद सोलंकी ने अपना वीडियो जारी किया था. वहीं, अब यूथ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और पायलट कैंप के विधायक मुकेश भाकर ने भी प्रताप सिंह के उस बयान पर आपत्ति जताई है, जिसमें प्रताप सिंह ने कहा था कि भाजपा बागी विधायकों के गुलाम की तरह काम कर रही है.

पढ़ें- तीसरी बार भी राज्यपाल नहीं माने तो संविधान के अनुसार करेंगे कार्रवाई: खाचरियावास

मुकेश भाकर ने बयान जारी कर कहा कि जब से यह घटनाक्रम हुआ है तब से सीएम गहलोत ने प्रताप सिंह खाचरियावास को आगे कर रखा है या फिर यह उनकी कोई और छटपटाहट है. प्रताप सिंह ने मंगलवार को पायलट को लेकर जिस तरीके का बयान दिया है और पार्टी बदलने और गुलाम करने की बात कही है. भाकर ने कहा कि प्रताप सिंह खाचरियावास को अपने गिरेबान में झांकना चाहिए. बहुत सालों तक वह बीजेपी और कांग्रेस करते रहे, आखिर में उन्हें अभी जो कद मिला चाहे वह जयपुर जिला अध्यक्ष का पद हो चाहे परिवहन विभाग हो, सचिन पायलट नहीं होते तो उनको यह मुकाम नहीं मिल पाता.

मुकेश ने कहा कि मैं खाचरियावास को यह कहना चाहूंगा कि अशोक गहलोत ने आपकी कोई कच्ची नस दबा रखी है. सुना है कि जो परिवहन विभाग में छापा पड़ा है उसमें आपका कोई वीडियो एसीबी के हाथ लगा है. भाकर ने कहा कि प्रताप सिंह एक सीनियर नेता के तौर पर इस तरीके के बयान ना दें तो जनता आपको ज्यादा अच्छा समझेगी.

पढ़ें- पायलट कैंप में शामिल विधायक वेद सोलंकी का खाचरियावास पर निशाना, कहा- मैं आपके जैसा नहीं हूं जो इधर से उधर हो जाए

उन्होंने कहा कि सीएम गहलोत जो भाषा खुद नहीं बोल पाते हैं, उसमें आपको आगे कर रखा है तो आप सचिन पायलट के लिए कुछ भी ना बोले तो ज्यादा अच्छा है. उन्होंने कहा कि आप जहां पहुंचे हैं, इस पद पर पहुंचने में सचिन पायलट का ही योगदान है. जिस तरीके की छटपटाहट आप दिखा रहे हैं उसे जनता साफ देख रही है कि कौन गुलाम है और कौन अपनी आजादी के लिए छटपटा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.