जयपुर. राजधानी में विशेष श्रेणी के लोगों और प्रवासियों को राशन बांटने को लेकर सांगानेर से भाजपा विधायक अशोक लाहोटी ने सरकार पर एक बड़ा आरोप लगाया है. लाहोटी ने कहा कि सरकार जानबूझकर भाजपा विधायकों के विधानसभा क्षेत्रों में राशन नहीं बांट रही. इसके लिए अशोक लाहोटी ने सोमवार को जिला कलेक्टर के नाम अतिरिक्त जिला कलेक्टर पुरुषोत्तम शर्मा और जिला रसद अधिकारी कनिष्क सैनी को ज्ञापन सौंपा.
लाहोटी ने कहा कि सरकार ने 4 दिन पहले ही जयपुर सहित प्रदेश के सभी लोगों को राशन बांटने का मैसेज कर दिया. केंद्र सरकार ने सरकारों को राशन देना भी शुरू कर दिया है, इसके बावजूद भी कई जगह अव्यवस्था देखने को मिल रही है. लाहोटी ने कहा कि मेरे विधानसभा क्षेत्र में भी राशन बांटने में अव्यवस्था देखने को मिल रही है. साथ ही कानून व्यवस्था को लेकर भी सवाल उठ रहा है.
पढ़ें- जयपुर: 24 घंटे नो एंट्री को लेकर ट्रांसपोर्टर्स और पुलिस अधिकारियों के बीच हुई मीटिंग
उन्होंने कहा कि राशन की दुकानों पर सुबह से ही भीड़ लग जाती है और लोग सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं कर रहे हैं. प्रशासन और पुलिस की ओर से इसके लिए कोई इंतजाम नहीं किए जा रहे. भीषण गर्मी में लोग भूखे प्यासे राशन लेने के लिए लाइनों में लग जाते हैं.
विधायक ने कहा कि सांगानेर विधानसभा सहित जयपुर शहर में राशन व्यवस्था में मंगलवार से अगर कोई सुधार नही हुआ तो कोविड- 19 के इस दौर में भी मजबूरी में सत्याग्रह और धरना देने के लिए बाध्य होना पड़ेगा. लाहोटी ने कहा कि सरकार को उन लोगों को मैसेज भेजना चाहिए, जिन लोगों को राशन देना है. एक साथ मैसेज भेजने से राशन की दुकानों पर भीड़ इकट्ठा हो जाती है और वहां अव्यवस्था होती है. साथ ही गाइडलाइन की भी पालना नहीं हो पा रही.
पढ़ें- जयपुर: बाड़ेबंदी के बीच रिसोर्ट में क्रिकेट, फुटबॉल और साइकिलिंग का लुत्फ उठा रहे विधायक
अशोक लाहोटी ने कहा कि इससे पहले भी सरकार ने रामगंज में राशन बांट कर तुष्टीकरण की राजनीति थी और अब भी भाजपा विधायकों के विधानसभा क्षेत्रों में राशन नहीं बांट कर तुष्टीकरण की राजनीति की जा रही है. उन्होंने कहा कि जानबूझकर भाजपा विधायकों के विधानसभा क्षेत्रों में समय पर राशन नहीं भेजा जा रहा है और वहां अव्यवस्था की जा रही है. इसे किसी भी सूरत में मंजूर नहीं किया जाएगा.