जयपुर. विधायक अशोक लाहोटी ने इससे पहले जेईसीआरसी में क्वॉरेंटाइन मरीजों को दिए जा रहे लजीज भोजन की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल की थी. साथ ही प्रदेश सरकार पर कुछ ऐसे ही आरोप लगाए थे, जिस पर कांग्रेस नेताओं ने लाहोटी पर जुबानी हमला किया था.
गुरुवार को लाहोटी ने बयान जारी कर कहा कि जेइसीआरसी क्वॉरेंटाइन सेंटर में संदिग्धों को रसगुल्ले और पनीर की सब्जी परोसी जा रही है. लेकिन मणिपाल यूनिवर्सिटी में रखे गए संदिग्ध मरीजों को सूखी दाल रोटी चावल भी समय पर नसीब नहीं हो पा रहा है. साथ ही न तो भोजन देने का समय फिक्स है और न ही दवाई और जांच समय पर की जा रही है.
यह भी पढ़ेंः चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा की राजेंद्र राठौड़ को नसीहत, कोरोना से जुड़े इस संकट में ओछी राजनीति करने से आएं बाज
इन आरोपों के समर्थन में लाहोटी ने मणिपाल यूनिवर्सिटी में क्वॉरेंटाइन किए गए कुछ मरीजों के बयान भी जारी किए. लाहोटी ने इस दौरान उनके पिछले बयान पर कटाक्ष करने वाले कांग्रेसी नेताओं पर भी जुबानी हमला बोला.
लाहोटी ने कहा कि उनका मकसद संकट की इस घड़ी में यह सब करना नहीं बल्कि सरकार की गलत नीतियों को सामने रखना है. ताकि सरकार उसमें सुधार करें, क्योंकि जिन मरीजों को क्वॉरेंटाइन किया गया है. यदि उनकी जांच और भोजन में ही भेदभाव होगा तो फिर विपक्ष के रूप में उन्हें अपनी आवाज उठाना ही पड़ेगी.