जयपुर. राजधानी में पिछले दिनों महेश नगर से दो किशोरियां लापता हुई थीं, जिनको पुलिस अभी तक तलाश नहीं कर पाई है. वहीं फिर से दो और किशोरियों के लापता होने का मामला सामने आया है. इस बार 16 और 17 साल की दो किशोरियां अलग-अलग थाना इलाकों से लापता हुई हैं. परिजनों की ओर से थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई (Missing report of two girls in Jaipur) है.
करधनी थाना इलाके से 17 वर्षीय किशोरी लापता हुई है, तो वहीं विश्वकर्मा थाना इलाके से एक 16 वर्षीय किशोरी लापता हुई है. जानकारी के मुताबिक दोनों बच्चियां सोमवार से लापता बताई जा रही हैं. परिजनों की ओर से मंगलवार को रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है. करधनी थाना पुलिस के मुताबिक इलाके में रहने वाली संतोष देवी की ओर से रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है कि 17 साल की बेटी घर से लापता हो गई. संतोष देवी काम पर चली गई थी और पीछे से बेटी घर पर अकेली थी. जब महिला घर लौटी, तो बेटी गायब मिली. बेटी को कई जगह पर तलाशा गया, लेकिन कहीं पर भी कोई पता नहीं चल पाया.
विश्वकर्मा थाना पुलिस के मुताबिक इलाके में रहने वाली 16 साल की किशोरी घर से लापता हुई है. परिवार के लोगों के अनुसार सभी अपने-अपने काम में व्यस्त थे. इस दौरान बेटी घर से लापता हो गई. किशोरी के पिता ने विश्वकर्मा थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है. दोनों मामलों में पुलिस ने अपहरण की धाराओं में केस दर्ज किया (Police registered kidnapping case as girls missing from Jaipur) है. पुलिस ने स्पेशल टीम का गठन किया है. सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी सहायता के आधार पर बच्चियों की तलाश की जा रही है. बता दें कि करीब डेढ़ महीने पहले महेश नगर इलाके से दो नाबालिग बहनें लापता हो गई थीं. जिनका अभी तक पता नहीं चल पाया है. परिजनों की ओर से पुलिस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन भी किया गया था.