जयपुर. जिले के रेनवाल में शुक्रवार सुबह एक फाइनेंस कंपनी में पहुंचे तीन नकाबपोशों ने ऑफिस कर्मचारियों को पिस्तौल के बल पर बंधक (finance company employees hostage in jaipur) बनाते हुए 15 हजार रुपए नकद लेकर (Loot in jaipur) फरार हो गए. ऑफिस में रखी तिजोरी नहीं खुलने से उसमें रखे करीब 5 लाख रुपए बच गए.
भारत फाइनेंस कंपनी के मैनेजर रामस्वरूप यादव ने बताया कि सुबह करीब 7.45 बजे वे और दूसरा कर्मचारी महावीर गुर्जर एक कमरे में बैठे थे. इस बीच सफाईकर्मी झाडू़ लगा रही थी. तभी तीन नकाबपोश ऑफिस में आए और एक महिला को किश्त जमा कराने की बात कही. इस बीच तीनों नकाबपोशों ने ऑफिस के कर्मचारियों को देखकर पिस्तौल निकाल ली और सभी को ऑफिस के कमरे में बंद कर दिया.
पढ़ें. माइंस विभाग और जयपुर पुलिस के बीच खींचातानी, एक ट्रेलर को लेकर छिड़ा विवाद...जानिए पूरा माजरा
बदमाशों ने पिस्तौल के बल पर कर्मचारियों की तलाशी लेते हुए उनसे तिजोरी और दराज की चाबी मांगी. दराज की चाबी लेकर उसमें रखे 15 हजार रुपए, दो टैबलेट और तीन मोबाइल ले लिए. इस बीच बदमाशों ने तिजोरी खोलने की कोशिश की, लेकिन वे कामयाब नहीं हुए. जिससे तिजोरी में रखे करीब 5 लाख रुपए बच गए.
सूचना पर स्थानीय पुलिस, डीएसपी कीर्ति सिंह मौके पर पहुंचे और नाकाबंदी कराते हुए बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है. लेकिन शाम तक कोई सुराग नहीं लग पाया. कंपनी के मैनेजर ने लूट का मामला दर्ज करवा दिया है. घटना को लेकर एएसपी डॉ. तेजपाल सिंह ने भी मौका मुआयना किया. फाइनेंस कंपनी व आसपास में सीसीटीवी कैमरे नहीं होने से पुलिस को बदमाशों का हुलिया पता नहीं चल सका.