जयपुर. राजधानी के मुहाना थाना इलाके में शनिवार को कार सवार बदमाशों ने एक युवक का अपहरण कर लिया (Miscreants kidnapped youth in Jaipur) था. पुलिस पिछले 24 घंटों से बदमाशों को ढूंढ रही है. अपहृत युवक ने आखिरी मैसेज अपने भाई को भेजा था, जिसमें उसने बदमाशों द्वारा अपहरण करके उसे कार की डिग्गी में ले जाने की बात कही थी. युवक ने अपने भाई को यह भी बताया कि बदमाशों ने उसके साथ मारपीट कर उसके पास रखी नकदी छीन ली है. पुलिस मोबाइल लोकेशन के आधार पर बदमाशों को आईडेंटिफाई करने का प्रयास कर रही है, साथ ही उनकी आखिरी लोकेशन के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को भी खंगाल रही है.
एसीपी मानसरोवर हरिशंकर यादव ने बताया कि बदमाशों की तलाश में डीएसटी साउथ और मुहाना थाने की स्पेशल टीम को लगाया गया है. पुलिस कमिश्नरेट की टेक्निकल टीम का भी इस मामले में सहारा लिया जा रहा है, ताकि बदमाशों की सटीक लोकेशन पता चल (jaipur police is investigating kidnapping case) सके. अपहरण की वारदात को लेकर मौजमाबाद निवासी हेमराज ने मुहाना थाने में मुकदमा दर्ज करवाया था. इसमें बताया कि कुछ अज्ञात बदमाशों ने उसके छोटे भाई राजेश का अपहरण कर लिया है.
पुरानी रंजिश की आशंका: हेमराज को रिंग रोड पुलिया के पास उसके भाई राजेश की बाइक और अन्य सामान मिला है. बदमाशों ने रिंग रोड पुलिया के पास से ही राजेश का अपहरण किया था. फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है. 24 घंटे बीत जाने के बाद भी अपहृत युवक के परिजनों से किसी तरह की फिरौती नहीं मांगी है. ऐसे में यह अंदाज भी लगाया जा रहा है कि कहीं अपहरण पुरानी रंजिश की वजह से तो नही किया गाया है.