जयपुर. इस्लाम को आतंकवाद से जोड़ने से जुड़े सवाल वाली विवादित पासबुक मामले पर भले ही सियासत गर्म हो लेकिन अल्पसंख्यक आयोग के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आतिफ रशीद का कहना है कि सांप्रदायिक दृष्टि से इस मामले को ज्यादा तूल नहीं देना. जयपुर आए आतिफ रशीद ने कहा अल्पसंख्यकों के विकास के पहिए को केंद्र की मोदी सरकार देशभर में कहीं पर भी रुकने नहीं देगी और इसी कड़ी में हुए अलग-अलग प्रदेशों में पहुंच कर अल्पसंख्यक समाज से मुलाकात कर रहे हैं.
रविवार को जयपुर पहुंचे आयोग के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष का बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा की ओर से शहर के एक निजी होटल में स्वागत और अभिनंदन कार्यक्रम रखा गया. इसमें मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद सादिक खान अल्पसंख्यक मोर्चा राजस्थान के पूर्व सदस्य मुनव्वर खान के साथ ही अजमेर ख्वाजा साहब दरगाह के सदर अमीन पठान सहित बड़ी संख्या में अल्पसंख्यक समुदाय से जुड़े लोग मौजूद रहे.
पढ़ें- कुशासन और नकारा सरकार के खिलाफ जनता उपचुनाव में मत करने वाली है : अरुण सिंह
इस दौरान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष सादिक खान ने प्रदेश की गहलोत सरकार के खिलाफ जमकर जहर उगला. सादिक खान कहा कि 2 साल में गहलोत सरकार ने अल्पसंख्यकों से पूर्व में किए गए वादों को पूरा नहीं किया जिसके चलते कौम के लोग प्रदेश सरकार से नाराज हैं और भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा गहलोत सरकार किसी वादाखिलाफी के खिलाफ अलग-अलग संभाग मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन कर रहा है और इसी कड़ी में 22 मार्च को कोटा में विरोध प्रदर्शन रखा गया है.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अल्पसंख्यक आयोग के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आतिफ रशीद ने कहा कि राजस्थान 8 का राज्य है जहां वह दौरा कर रहे हैं. उनके अनुसार मोदी सरकार अल्पसंख्यकों के लिए बेहतर काम कर रही है. उन्होंने कहा सरकार किसी की भी हो मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाना हमारी जिम्मेदारी है. उन्होंने कहा कि यह संकल्प लेकर जाने की जरूरत है. आयोग उपाध्यक्ष ने शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष रहे वसीम रिजवी के कुरान की आयतों को हटाने पर पीआईएल दायर करने पर भी नाराजगी जताई और कहा कि आयोग ने वसीम रिजवी को इस मामले में नोटिस भी भेजा है.
अल्पसंख्यक आयोग उपाध्यक्ष आतिफ रशीद सोमवार को भी जयपुर में रहेंगे और इस दौरान मीडिया से मुखातिब होंगे.