जयपुर. राजधानी के सदर थाना इलाके में नाबालिग के साथ 5 साल तक डरा धमकाकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. पीड़िता ने पड़ोसी पर ही दुष्कर्म का आरोप लगाया है. ब्लैकमेल कर रुपये मंगवाने का भी आरोप लगाया (Minor blackmailed and raped in Jaipur) है. पड़ोस में रहने के कारण पीड़िता की आरोपी से वर्ष 2016 में जान पहचान और दोस्ती हुई थी. पीड़िता ने सदर थाने में दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया है. पुलिस ने रविवार को मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
सदर थाना अधिकारी पृथ्वीपाल सिंह के मुताबिक 22 वर्षीय पीड़िता ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि वह 16 साल की थी तभी से आरोपी दुष्कर्म कर रहा था. पीड़िता के मुताबिक वह वर्ष 2016 में 16 साल की थी. इस दौरान पड़ोस में रहने वाले एक युवक से दोस्ती हो गई थी. जान पहचान और दोस्ती के साथ ही पड़ोसी होने के कारण युवक का घर पर आना जाना था. आरोपी ने नाबालिग होने का फायदा उठाकर और अकेला पाकर जबरदस्ती दुष्कर्म किया.
पढ़ें: कलयुगी भाइयों ने नाबालिग बहन से किया रेप, इलाज के दौरान मौत, दादी को भी नहीं बख्शा
आरोपी ने अश्लील वीडियो भी बना लिए. पीड़िता ने कई बार विरोध किया तो उसके साथ मारपीट भी की गई. पीड़िता का आरोप है कि आरोपी पिछले 5 सालों से डरा धमका और मारपीट कर दुष्कर्म करता रहा. अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर भी पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया. पीड़िता का आरोप है कि ब्लैकमेल करके 60 हजार भी ऐंठ लिए. पिछले साल पीड़िता ने आरोपी से दूरी बनाई, तो वह फोन करके धमकियां देने लग गया था.
आरोपी से परेशान होकर पीड़िता ने अपने परिजनों को पूरी आपबीती बताई. जिसके बाद परिजनों ने थाने पहुंच कर मामला दर्ज करवाया. पुलिस ने पीड़िता की रिपोर्ट पर पॉक्सो एक्ट समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है. सदर थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.