ETV Bharat / city

जयपुर के लिए अतिरिक्त राशि आवंटन करने की जल शक्ति मंत्रालय ने दी सहमति - MP Ramcharan Bohra

सांसद रामचरण बोहरा ने जयपुर में पेयजल संकट से निपटने के लिए अथक प्रयासरत हैं. उन्होंने 17 मार्च को लोकसभा में पेयजल समस्या समाधान की दिशा में अतिरिक्त राशि आवंटन की मांग की थी. जिसके परिणामस्वरूप बुधवार को जल शक्ति मंत्रालय ने पेयजल संकट समाधान को लेकर अतिरिक्त राशि आवंटन करने की सहमति दे दी है.

जयपुर न्यूज, राजस्थान न्यूज, jaipur news, rajasthan news
जयपुर के लिए अतिरिक्त राशि आवंटन करने की जल शक्ति मंत्रालय ने दी सहमति
author img

By

Published : Mar 24, 2021, 9:52 PM IST

जयपुर. शहर सांसद रामचरण बोहरा ने जयपुर में पेयजल संकट से निपटने के लिए अथक प्रयासरत हैं. उन्होंने 17 मार्च को लोकसभा में पेयजल समस्या समाधान की दिशा में अतिरिक्त राशि आवंटन की मांग की थी. जिसके परिणामस्वरूप आज जल शक्ति मंत्रालय ने पेयजल संकट समाधान को लेकर अतिरिक्त राशि आवंटन करने की सहमति दे दी है.
वहीं, इसके लिए राज्य सरकार जल्द ही प्रस्ताव तैयार कर जल शक्ति मंत्रालय को भेजे ताकि जयपुर को यह राशि तत्काल आवंटित हो सके. इसके लिए सांसद बोहरा ने आज मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर अवगत भी कराया है. सांसद रामचरण बोहरा ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में कहा कि, जयपुर संसदीय क्षेत्र में पेयजल की विकट समस्या है.

जयपुर संसदीय क्षेत्र के आठ विधानसभा क्षेत्र पेयजल संकट से गुजर रहे है. साथ ही जयपुर की जनसंख्या एवं कालोनियों में तीव्र वृद्वि के कारण अनेक क्षेत्रों में पिछले आठ वर्ष से गम्भीर पेयजल संकट है. जिन्हें आज भी पेयजल के कनेक्शन नहीं होने के कारण निजी पेयजल प्रदाताओं से टैंकरो की ओर से पेयजल के लिए आश्रित रहना पड़ता है.

साथ ही बगरू विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत 31 ग्राम पंचायतों के 148 गावों और आदर्श नगर विधानसभा क्षेत्र की 3 ग्राम पंचायतों के लगभग 10 गांव और 20 काॅलोनियों को पेयजल के लिए प्रतिदिन परेशान होना पड रहा है.

पढ़ें: प्यार के दुश्मन! 'हम दोनों साथ में रहना चाहते हैं और वो हमको अलग करना चाह रहे', सुरक्षा की गुहार

सांसद बोहरा ने जयपुर संसदीय क्षेत्र की पेयजल समस्या को लेकर 17 मार्च 2021 को लोकसभा में भी सदन का ध्यान आकर्षित कर जल शक्ति मंत्री से जयपुर के लिए विशेष पेयजल योजना बनाकर अतिरिक्त राशि आवंटन की पुरजोर मांग की थी. सांसद रामचरण बोहरा ने अतिरिक्त राशि आवंटन पर सहमति देने के लिए जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत का आभार व्यक्त किया.

जयपुर. शहर सांसद रामचरण बोहरा ने जयपुर में पेयजल संकट से निपटने के लिए अथक प्रयासरत हैं. उन्होंने 17 मार्च को लोकसभा में पेयजल समस्या समाधान की दिशा में अतिरिक्त राशि आवंटन की मांग की थी. जिसके परिणामस्वरूप आज जल शक्ति मंत्रालय ने पेयजल संकट समाधान को लेकर अतिरिक्त राशि आवंटन करने की सहमति दे दी है.
वहीं, इसके लिए राज्य सरकार जल्द ही प्रस्ताव तैयार कर जल शक्ति मंत्रालय को भेजे ताकि जयपुर को यह राशि तत्काल आवंटित हो सके. इसके लिए सांसद बोहरा ने आज मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर अवगत भी कराया है. सांसद रामचरण बोहरा ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में कहा कि, जयपुर संसदीय क्षेत्र में पेयजल की विकट समस्या है.

जयपुर संसदीय क्षेत्र के आठ विधानसभा क्षेत्र पेयजल संकट से गुजर रहे है. साथ ही जयपुर की जनसंख्या एवं कालोनियों में तीव्र वृद्वि के कारण अनेक क्षेत्रों में पिछले आठ वर्ष से गम्भीर पेयजल संकट है. जिन्हें आज भी पेयजल के कनेक्शन नहीं होने के कारण निजी पेयजल प्रदाताओं से टैंकरो की ओर से पेयजल के लिए आश्रित रहना पड़ता है.

साथ ही बगरू विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत 31 ग्राम पंचायतों के 148 गावों और आदर्श नगर विधानसभा क्षेत्र की 3 ग्राम पंचायतों के लगभग 10 गांव और 20 काॅलोनियों को पेयजल के लिए प्रतिदिन परेशान होना पड रहा है.

पढ़ें: प्यार के दुश्मन! 'हम दोनों साथ में रहना चाहते हैं और वो हमको अलग करना चाह रहे', सुरक्षा की गुहार

सांसद बोहरा ने जयपुर संसदीय क्षेत्र की पेयजल समस्या को लेकर 17 मार्च 2021 को लोकसभा में भी सदन का ध्यान आकर्षित कर जल शक्ति मंत्री से जयपुर के लिए विशेष पेयजल योजना बनाकर अतिरिक्त राशि आवंटन की पुरजोर मांग की थी. सांसद रामचरण बोहरा ने अतिरिक्त राशि आवंटन पर सहमति देने के लिए जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत का आभार व्यक्त किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.