ETV Bharat / city

राजस्थान विधानसभा में कल से मंत्री और विधायकों को लगेगी कोरोना वैक्सीन - विधायकों को लगेगी कोरोना वैक्सीन

सोमवार से विधानसभा में कोरोना वैक्सीन लगाने का काम शुरू हो जाएगा. इस सत्र के दौरान प्रदेश के सभी वर्तमान मंत्रियों, विधायकों, पूर्व विधायकों और उनके परिजनों को कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी.

jaipur news, Ministers get corona vaccine
राजस्थान विधानसभा में कल से मंत्री और विधायकों को लगेगी कोरोना वैक्सीन
author img

By

Published : Mar 7, 2021, 2:33 PM IST

जयपुर. राजस्थान विधानसभा में वर्तमान में बजट सत्र चल रहा है. सोमवार से इसी विधानसभा में कोरोना वैक्सीन लगाने की शुरुआत की जाएगी. इस सत्र के दौरान प्रदेश के सभी वर्तमान मंत्रियों, विधायकों और पूर्व विधायकों और उनके परिजनों को कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी. प्रदेश में कोरोना काल में प्रदेश के एक मंत्री और 3 विधायकों की कोरोना से मौत हो चुकी है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी 5 मार्च को कोरोना का टीका लगवाया है. अब सरकार ने 21 मंत्रियों, 102 वर्तमान विधायक और 1022 पूर्व विधायकों एवं उनके परिजनों के भी कोरोना का वैक्सीन लगाने का निर्णय किया है.

जानकारी के अनुसार वर्तमान में 45 साल से अधिक उम्र के मंत्रियों और विधायकों को ही यह टीका लगाया जाएगा. चिकित्सा अधिकारी के अनुसार फिलहाल 45 से अधिक उम्र के गंभीर बीमारी से पीड़ित 45 से अधिक उम्र वाले बुजुर्ग विधायकों और पूर्व विधायकों को ही यह टीका लगाया जाएगा. सोमवार सुबह 9 बजे से विधायकों की वैक्सीनेशन का काम शुरू होगा. बता दें कि कोरोना का कारण मंत्री मास्टर भंवर लाल मेघवाल, विधायक कैलाश त्रिवेदी, गजेंद्र शक्तावत, किरण महेश्वरी की मौत हो चुकी है. सभी विधायकों को वैक्सीन के संबंध में मैसेज भी भेजा जा चुका है.

यह भी पढ़ें- JCTSL के एमडी ने सुबह मंत्री धारीवाल के साथ बजाई ताली और शाम को ACB ने धर दबोचा

कोरोना के मरीज कम होने के बाद अब लगातार संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा होता जा रहा है. इसे लेकर सरकार सख्त हो गई है और कई कड़े कदम भी उठाए गए हैं. इसी को देखते हुए विधानसभा में भी विधायक और मंत्रियों के कोरोना का टीका लगाने का निर्णय किया गया है. विधानसभा में वर्तमान में कोरोना को देखते भी कई प्रतिबंध लगाए हुए हैं. सोमवार से वैक्सीनेशन शुरू होने के बाद विधानसभा में भीड़ उमड़ने का अंदेशा है. वैक्सीनेशन के लिए आने वाले पूर्व विधायकों और उनके परिजनों को पास के लिए काफी मशक्कत करनी होगी.

जयपुर. राजस्थान विधानसभा में वर्तमान में बजट सत्र चल रहा है. सोमवार से इसी विधानसभा में कोरोना वैक्सीन लगाने की शुरुआत की जाएगी. इस सत्र के दौरान प्रदेश के सभी वर्तमान मंत्रियों, विधायकों और पूर्व विधायकों और उनके परिजनों को कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी. प्रदेश में कोरोना काल में प्रदेश के एक मंत्री और 3 विधायकों की कोरोना से मौत हो चुकी है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी 5 मार्च को कोरोना का टीका लगवाया है. अब सरकार ने 21 मंत्रियों, 102 वर्तमान विधायक और 1022 पूर्व विधायकों एवं उनके परिजनों के भी कोरोना का वैक्सीन लगाने का निर्णय किया है.

जानकारी के अनुसार वर्तमान में 45 साल से अधिक उम्र के मंत्रियों और विधायकों को ही यह टीका लगाया जाएगा. चिकित्सा अधिकारी के अनुसार फिलहाल 45 से अधिक उम्र के गंभीर बीमारी से पीड़ित 45 से अधिक उम्र वाले बुजुर्ग विधायकों और पूर्व विधायकों को ही यह टीका लगाया जाएगा. सोमवार सुबह 9 बजे से विधायकों की वैक्सीनेशन का काम शुरू होगा. बता दें कि कोरोना का कारण मंत्री मास्टर भंवर लाल मेघवाल, विधायक कैलाश त्रिवेदी, गजेंद्र शक्तावत, किरण महेश्वरी की मौत हो चुकी है. सभी विधायकों को वैक्सीन के संबंध में मैसेज भी भेजा जा चुका है.

यह भी पढ़ें- JCTSL के एमडी ने सुबह मंत्री धारीवाल के साथ बजाई ताली और शाम को ACB ने धर दबोचा

कोरोना के मरीज कम होने के बाद अब लगातार संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा होता जा रहा है. इसे लेकर सरकार सख्त हो गई है और कई कड़े कदम भी उठाए गए हैं. इसी को देखते हुए विधानसभा में भी विधायक और मंत्रियों के कोरोना का टीका लगाने का निर्णय किया गया है. विधानसभा में वर्तमान में कोरोना को देखते भी कई प्रतिबंध लगाए हुए हैं. सोमवार से वैक्सीनेशन शुरू होने के बाद विधानसभा में भीड़ उमड़ने का अंदेशा है. वैक्सीनेशन के लिए आने वाले पूर्व विधायकों और उनके परिजनों को पास के लिए काफी मशक्कत करनी होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.