जयपुर. एआईएमआईएम (AIMIM) के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने राजस्थान में अगले डेढ़ 2 महीने में पार्टी बनाने का ऐलान कर दिया है. ऐसे में माना जा रहा है कि ओवैसी की नजर सीधे तौर पर उन 40 सीटों पर है जिन्हें राजस्थान में मुस्लिम बाहुल्य या फिर जहां मुस्लिमों को डिसाइडिंग माना जाता है. क्योंकि यह अल्पसंख्यक मुस्लिम वोट बैंक अब तक बड़े पैमाने में राजस्थान में कांग्रेस के पक्ष में ही अपना वोट और सपोर्ट देता रहा है, ऐसे में ओवैसी के राजस्थान एंट्री से पहले ही राजस्थान कांग्रेस के मंत्रियों और विधायकों के कान खड़े हो गए हैं.
राजस्थान कांग्रेस के अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री सालेह मोहम्मद ने ओवैसी की यात्रा को राजस्थान में चोरी-छिपे एंट्री करना बताया है. उन्होंने कहा है कि चोरी-छुपे ओवैसी राजस्थान आए हैं लेकिन उन्होंने इससे पहले चाहे बंगाल महाराष्ट्र या बिहार में चुनाव भले लड़े हों लेकिन वहां माइनॉरिटी ने उनको पूरी तरह से नकारा है. राजस्थान की जनता भी इस बात को समझती है कि हमारे लिए कौन सी पार्टी अच्छा सोचती है.
सालेह मोहम्मद ने कहा की ओवैसी छिप-छिपकर जितने भी राजस्थान के दौरे कर लें देश और राजस्थान के मुसलमान को अच्छी तरह पता है कि वह भाजपा की बी टीम की तरह हैं और उसी के लिए काम करते हैं. राजस्थान का मुसलमान उनकी बातों में आने वाला नहीं है. वहीं मुस्लिम विधायकों पर तंज कसने के मामले पर मंत्री सालेह मोहम्मद ने कहा कि हमें शोपीस बताने वाले ओवैसी पहले यह तो बताएं कि वह खुद किस के इशारों पर नाच रहे हैं और क्या कारण है कि जब पूरे देश में भाजपा की खिलाफत करने वालों के खिलाफ कार्रवाई होती है तो ओवैसी को मोदी सरकार छोड़ देती है.