जयपुर. चिकित्सा मंत्री ने बुधवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि जिस एनसीपी नेता अजित पवार को महापापी बताते हुए बीजेपी ने वोट लिया उनके भी सारे पाप एक ही रात में गंगाजल छिड़क कर धो दिए. रघु शर्मा ने देश की बदहाल अर्थव्यवस्था, बेरोजगारी, महंगाई समेत कई मुद्दों पर केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया.
राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री डॉ. रघु शर्मा यहीं नहीं रुके और आगे कहा कि 2014 में चुनाव से पहले बीजेपी युवाओं को दो करोड़ सालाना रोजगार देने का हवा हवाई वादा करके सत्ता में तो आ गई, लेकिन सत्ता में आते ही अब तक लाखों युवाओं को बेरोजगार कर चुकी है.
यह भी पढ़ेंः अजित पवार बोले- NCP में हूं और रहूंगा, फडणवीस बोले- सही समय पर देंगे जवाब
इतना ही नहीं, वेंटिलेटर पर चल रही अर्थव्यवस्था के चलते आज प्रॉपर्टी, ज्वेलरी, टैक्सटाइल, गारमेंट समेत सभी इंडस्ट्री गर्त में जा रही हैं. वहीं महंगाई ने कमर तोड़ दी है. उन्होंने कहा कि जुमलों की सरकार में 'बहुत हुई महंगाई की मार, अबकी बार मोदी सरकार' जुमला साबित हुई. दाम आसमान पर हैं और हालत भुखमरी के हो गए हैं.
शर्मा ने कहा कि जनादेश का अपमान करने वाली बीजेपी को चाहिए कि वह यूपीए सरकार के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की आर्थिक नीतियों को अपनाए. जिससे देश को गरीबी, बेरोजगारी और भुखमरी के हालातों से निजात मिल सके. रघु शर्मा ने कहा इसके बावजूद केंद्र सरकार आंख और कान बंद किए हुए है. ऐसे में कांग्रेस बीजेपी को जगाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी.