जयपुर. कोविड-19 संक्रमण की दूसरी लहर में ऑक्सीजन की कमी पूरे प्रदेश में देखने को मिली थी. अब चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा (Minister Raghu Sharma) ने दावा किया है कि आने वाले समय में प्रदेश में 1000 मैट्रिक टन ऑक्सीजन का उत्पादन (production of oxygen in Rajasthan) हो सकेगा. जिसके बाद ऑक्सीजन उत्पादन में राजस्थान आत्मनिर्भर बन जाएगा.
रघु शर्मा ने कहा कि आने वाले दिनों में लगभग 1 हजार मैट्रिक टन ऑक्सीजन का उत्पादन किया जा सकेगा. कोरोना की दूसरी लहर में सबसे ज्यादा परेशानी ऑक्सीजन को लेकर देखने में आई. इससे निजात पाने के लिए सरकार ऑक्सीजन उत्पादन के पुख्ता इंतजाम कर रही है. प्रदेश में विभिन्न जगहों पर लगाए जा रहे ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट, ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर के जरिए पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन का उत्पादन किया जा सकेगा.
यह भी पढ़ें. Satish Poonia ने रघु शर्मा को बताया बड़बोला, कहा- बन रहे शेखचिल्ली...Twitter को लेकर भी दिया ये बड़ा बयान
इसके अलावा चिकित्सा मंत्री ने कहा कि कोविड-19 संक्रमण की तीसरी लहर (third wave of Corona) का भी अंदेशा जताया जा रहा है. जिसके चपेट में छोटे बच्चे आ सकते हैं. इसी को देखते हुए बच्चों के अस्पतालों में चिकित्सकीय उपकरण समेत अन्य संसाधनों को तैयार किया जा रहा है. इसके अलावा अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट लगाने का भी काम जारी है. हालांकि, मंत्री रघु शर्मा ने दावा करते हुए कहा है कि सरकार कोविड-19 संक्रमण से निपटने के लिए बेहतर प्रयास कर रही है.
350 से अधिक CHC में होगा सुविधा विस्तार
अब राजस्थान में संक्रमण के मामलों में भी काफी कमी देखने को मिल रही है. चिकित्सा मंत्री ने कहा कि तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए प्रदेश के 350 से अधिक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों का चयन किया गया है, जहां मेडिकल सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है.