ETV Bharat / city

प्रताप सिंह खाचरियावास ने विपक्ष को लिया आड़े हाथ, कहा- बीजेपी नेता हैं 'झूट का जनरेटर' - राजस्थान बीजेपी

बीजेपी ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर पत्रकारों की आवाज दबाने का आरोप लगाया था. जिस पर शुक्रवार को मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने पलटवार करते हुए बीजेपी नेताओं को झूठ का जनरेटर बताया है. साथ ही कहा कि कांग्रेस के ऊपर आरोप लगाकर बीजेपी पाप कर रही है.

jaipur news, rajasthan news
मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने बीजेपी नेताओं को बताया झूट का जनरेटर
author img

By

Published : Oct 9, 2020, 6:34 PM IST

जयपुर. प्रदेश की गहलोत सरकार ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जन आंदोलन चला रखा है. जिसके तहत सभी मंत्री और विधायक अपने-अपने क्षेत्र में मास्क वितरित कर रहे हैं. इस क्रम में शुक्रवार को मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने सिविल लाइन क्षेत्र में मास्क वितरण किया. इस दौरान उन्होंने पत्रकारों की आवाज दबाने के आरोप पर बीजेपी नेताओं पर पलटवार किया और उन्हें झूठ का जनरेटर बताया.

मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने बीजेपी नेताओं को बताया झूट का जनरेटर

दरअसल, बीजेपी ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर पत्रकारों की आवाज दबाने का आरोप लगाया था. जिस पर पलटवार करते हुए मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि पत्रकार समाज के दर्पण हैं. जिस कांग्रेस ने पत्रकारों, वकीलों, मजदूरों और किसानों को साथ लेकर आजादी की लड़ाई लड़ी. उस कांग्रेस के ऊपर आरोप लगाकर बीजेपी पाप कर रही है. बीजेपी कोरोना संकट के समय में कहीं नजर नहीं आई. बीजेपी के सारे पदाधिकारी घर में छिपकर बैठे रहे. बीजेपी के नेता झूठ के जनरेटर हैं. ये झूठ बोलकर माहौल बिगाड़ने और दंगे-फसाद कराने की कोशिश करते हैं. संकटकाल में कांग्रेस सरकार ने 40 हजार का इंजेक्शन फ्री में लगाया था. 'कोई भूखा ना सोए' की मुहिम पर काम किया था. किसी की इलाज के अभाव में मौत न हो, इसके लिए स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार किया था. लेकिन बीजेपी सीएम के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में सरकार की तारीफ करती है और पीछे से बुराई करती है.

ये भी पढ़ेंः Exclusive : निकाय चुनाव के लिए BJP तैयार, पुराना अध्यक्ष हटने से दुर्गति तो कांग्रेस की है : कटारिया

उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार एकमात्र ऐसी सरकार है, जो जन आंदोलन कर एक करोड़ मास्क निःशुल्क बांट रही है. ऐसे में बीजेपी के पास कोई मुद्दा नहीं है. यहीं वजह है कि भाजपा कांग्रेस पार्टी के ऊपर फालतू के आरोप लगाने में जुटी है. बता दें कि, बीते महीने राज्य सरकार के मंत्री कोरोना के खिलाफ जन आंदोलन की रूपरेखा बनाने के लिए इकट्ठा हुए थे. उस दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा का एक बयान पत्रकार के फोन में रिकॉर्ड हो गया. जिसे जबरन पत्रकार के फोन से डिलीट कराया गया. यही मामला अब आरोप-प्रत्यारोप का विषय बन हुआ है.

जयपुर. प्रदेश की गहलोत सरकार ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जन आंदोलन चला रखा है. जिसके तहत सभी मंत्री और विधायक अपने-अपने क्षेत्र में मास्क वितरित कर रहे हैं. इस क्रम में शुक्रवार को मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने सिविल लाइन क्षेत्र में मास्क वितरण किया. इस दौरान उन्होंने पत्रकारों की आवाज दबाने के आरोप पर बीजेपी नेताओं पर पलटवार किया और उन्हें झूठ का जनरेटर बताया.

मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने बीजेपी नेताओं को बताया झूट का जनरेटर

दरअसल, बीजेपी ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर पत्रकारों की आवाज दबाने का आरोप लगाया था. जिस पर पलटवार करते हुए मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि पत्रकार समाज के दर्पण हैं. जिस कांग्रेस ने पत्रकारों, वकीलों, मजदूरों और किसानों को साथ लेकर आजादी की लड़ाई लड़ी. उस कांग्रेस के ऊपर आरोप लगाकर बीजेपी पाप कर रही है. बीजेपी कोरोना संकट के समय में कहीं नजर नहीं आई. बीजेपी के सारे पदाधिकारी घर में छिपकर बैठे रहे. बीजेपी के नेता झूठ के जनरेटर हैं. ये झूठ बोलकर माहौल बिगाड़ने और दंगे-फसाद कराने की कोशिश करते हैं. संकटकाल में कांग्रेस सरकार ने 40 हजार का इंजेक्शन फ्री में लगाया था. 'कोई भूखा ना सोए' की मुहिम पर काम किया था. किसी की इलाज के अभाव में मौत न हो, इसके लिए स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार किया था. लेकिन बीजेपी सीएम के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में सरकार की तारीफ करती है और पीछे से बुराई करती है.

ये भी पढ़ेंः Exclusive : निकाय चुनाव के लिए BJP तैयार, पुराना अध्यक्ष हटने से दुर्गति तो कांग्रेस की है : कटारिया

उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार एकमात्र ऐसी सरकार है, जो जन आंदोलन कर एक करोड़ मास्क निःशुल्क बांट रही है. ऐसे में बीजेपी के पास कोई मुद्दा नहीं है. यहीं वजह है कि भाजपा कांग्रेस पार्टी के ऊपर फालतू के आरोप लगाने में जुटी है. बता दें कि, बीते महीने राज्य सरकार के मंत्री कोरोना के खिलाफ जन आंदोलन की रूपरेखा बनाने के लिए इकट्ठा हुए थे. उस दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा का एक बयान पत्रकार के फोन में रिकॉर्ड हो गया. जिसे जबरन पत्रकार के फोन से डिलीट कराया गया. यही मामला अब आरोप-प्रत्यारोप का विषय बन हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.