ETV Bharat / city

कोरोना न जाति पूछ रहा न धर्म...लोगों को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करें पार्षद : खाचरियावास

परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास (Pratap Singh Khachariyawas) ने मंगलवार को हेरिटेज नगर निगम (Jaipur Nagar Nigam Heritage) के पार्षदों की क्लास ली. इस दौरान उन्होंने निगम के सबसे महत्वपूर्ण सफाई कार्य के लिए पार्षदों की जिम्मेदारी सुनिश्चित होने की बात कही. साथ ही जाति-धर्म से ऊपर उठकर वैक्सीनेशन करवाने की अपील की.

appealed for vaccination
लोगों को वैक्सीनेशन के जागरूक करें पार्षद
author img

By

Published : Jun 16, 2021, 7:35 AM IST

जयपुर. राजधानी में अब कोरोना संक्रमण का प्रकोप कम होने लगा है. मंगलवार को 45 नए पॉजिटिव मरीज सामने आए. वहीं, अब लोगों को ज्यादा से ज्यादा वैक्सीन लगवाने के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है. हेरिटेज नगर निगम मुख्यालय पहुंचे परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने पार्षदों की बैठक लेते हुए, वैक्सीन लगवाने के प्रति लोगों को प्रेरित करने के निर्देश दिए.

खाचरियावास ने कहा कि माइनॉरिटी और मेजॉरिटी दोनों वैक्सीनेशन कैंप तक आ रही है, क्योंकि कोरोना न जाति पूछ रहा न धर्म. ऐसे में पार्षदों की जिम्मेदारी है कि यदि कोई इस मामले में लापरवाही बरत रहा है, चाहे वो कच्ची बस्ती में रहने वाला हो या ऑटो रिक्शा चलाने वाला, उनसे जाकर समझाइश करें और वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करें.

मंत्री खाचरियावास की अपील...

गहलोत के मंत्री ने कहा कि वो खुद बहुत सी जगह जाकर लोगों से वैक्सीन लगाने के लिए समझाइश कर रहे हैं कि वैक्सीन ही कोरोना का सबसे बड़ा इलाज है. पार्षद यदि अपने वार्ड की जिम्मेदारी लेंगे, तो हर जगह वैक्सीनेशन आसानी से हो जाएगा. उन्होंने कहा कि ये लड़ाई बीजेपी-कांग्रेस की नहीं है. इस वक्त राजनीति से ऊपर उठकर काम करना होगा. सभी विधायक, पार्षद वैक्सीनेशन के लिए आगे आ रहे हैं.

पढ़ें : वित्तीय समावेशन के साथ सभी स्वयं सहायता समूहों को एक प्लेटफार्म पर लाया जाए : CM गहलोत

हालांकि, इस दौरान निगम के अधिकारियों को शर्मिंदा भी होना पड़ा. जिसका बड़ा कारण था कि मुख्यालय परिसर में लाइट चली गई और यहां हाईटेक जनरेटर होने के बावजूद अधिकारी-कर्मचारी जद्दोजहद करते रहे, लेकिन उसे शुरू नहीं कर पाए.

जयपुर. राजधानी में अब कोरोना संक्रमण का प्रकोप कम होने लगा है. मंगलवार को 45 नए पॉजिटिव मरीज सामने आए. वहीं, अब लोगों को ज्यादा से ज्यादा वैक्सीन लगवाने के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है. हेरिटेज नगर निगम मुख्यालय पहुंचे परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने पार्षदों की बैठक लेते हुए, वैक्सीन लगवाने के प्रति लोगों को प्रेरित करने के निर्देश दिए.

खाचरियावास ने कहा कि माइनॉरिटी और मेजॉरिटी दोनों वैक्सीनेशन कैंप तक आ रही है, क्योंकि कोरोना न जाति पूछ रहा न धर्म. ऐसे में पार्षदों की जिम्मेदारी है कि यदि कोई इस मामले में लापरवाही बरत रहा है, चाहे वो कच्ची बस्ती में रहने वाला हो या ऑटो रिक्शा चलाने वाला, उनसे जाकर समझाइश करें और वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करें.

मंत्री खाचरियावास की अपील...

गहलोत के मंत्री ने कहा कि वो खुद बहुत सी जगह जाकर लोगों से वैक्सीन लगाने के लिए समझाइश कर रहे हैं कि वैक्सीन ही कोरोना का सबसे बड़ा इलाज है. पार्षद यदि अपने वार्ड की जिम्मेदारी लेंगे, तो हर जगह वैक्सीनेशन आसानी से हो जाएगा. उन्होंने कहा कि ये लड़ाई बीजेपी-कांग्रेस की नहीं है. इस वक्त राजनीति से ऊपर उठकर काम करना होगा. सभी विधायक, पार्षद वैक्सीनेशन के लिए आगे आ रहे हैं.

पढ़ें : वित्तीय समावेशन के साथ सभी स्वयं सहायता समूहों को एक प्लेटफार्म पर लाया जाए : CM गहलोत

हालांकि, इस दौरान निगम के अधिकारियों को शर्मिंदा भी होना पड़ा. जिसका बड़ा कारण था कि मुख्यालय परिसर में लाइट चली गई और यहां हाईटेक जनरेटर होने के बावजूद अधिकारी-कर्मचारी जद्दोजहद करते रहे, लेकिन उसे शुरू नहीं कर पाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.