जयपुर. रेल राज्य मंत्री सुरेश अंगाडी रविवार को एक दिवसीय दौरे पर जयपुर पहुंचे. अंगाड़ी सुबह एयर इंडिया की फ्लाइट से दिल्ली से जयपुर MNIT के दीक्षांत समारोह में विशिष्ट अतिथि के तौर पर शामिल हुए. जिसके बाद उन्होंने जयपुर रेलवे स्टेशन का जायजा भी लिया.
इस दौरान उन्होंने जयपुर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों से फीडबैक भी लिया और उनकी समस्याओं को जाना. साथ ही उन्होंने बताया कि जयपुर जंक्शन का उन्होंने निरीक्षण किया है और उनके अधिकारियों ने जयपुर जंक्शन को बहुत ही अच्छी तरीके से स्वच्छ और सुंदर बना कर रखा है. इसलिए जयपुर जंक्शन देश का पहला स्वच्छ स्टेशन है.
वहीं देशभर में रेलवे के निजीकरण और नगरीकरण को लेकर लगातार विरोध जारी है. साथ ही रेलवे के द्वारा चलाई गई प्राइवेट तेजस एक्सप्रेस को लेकर भी लगातार विरोध बढ़ रहा है. कटरा से दिल्ली के लिए चलाई गई तेजस एक्सप्रेस को लेकर उन्होंने कहा कि प्राइवेट ट्रेन चलाने से किसी को भी कोई नुकसान नहीं है.
पढ़ें- जोधपुर: NLU के 13वें दीक्षांत समारोह का आयोजन, विद्यार्थियों को मिली डिग्रियां और गोल्ड मेडल
उन्होंने कहा कि अपोजिशन पार्टी के पास कोई काम नहीं है. वह केवल लोगों में भ्रम फैलाने के लिए केंद्र की नीतियों को गलत तरीके से बता रही है. वहीं रेल राज्य मंत्री सुरेश अंगाडी ने कहा कि आजकल के युवाओं को सुविधा अच्छी मिलनी चाहिए. उसके लिए पैसे ज्यादा देने को भी तैयार रहते हैं. निरीक्षण के दौरान उनके साथ उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक आनंद प्रकाश और मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अभय शर्मा और जयपुर स्टेशन निदेशक जयप्रकाश सहित रेलवे के आला अधिकारी भी मौजूद रहे.