जयपुर. पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने का सीधा असर आम आदमी की जेब पर पड़ रहा है. जिस पेट्रोल-डीजल की कीमतों में उछाल को यूपीए सरकार के जाने की और एनडीए सरकार के बनने की सबसे प्रमुख वजह माना जाता है. आज वही पेट्रोल-डीजल एनडीए सरकार के लिए गले की फांस बन गई है. सोमवार को राजस्थान में कांग्रेस पार्टी की ओर से जिला मुख्यालयों पर विरोध स्वरूप धरने दिए गए. राजधानी जयपुर में हुए प्रदर्शन में प्रदेश की एकमात्र महिला एवं बाल विकास मंत्री ममता भूपेश, विधायक गंगा देवी के साथ ऊंट गाड़ी में बैठकर धरना स्थल पर पहुंची.
इस दौरान ममता भूपेश ने कहा कि जिस तरह से केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल की कीमतें अंतरराष्ट्रीय बाजार में कम होने के बाद भी बढ़ाई हैं. उससे जनता की जेब पर सीधा भार पड़ा है. यह साफ तौर पर केंद्र सरकार की कथनी और करनी में फर्क को बताता है. उन्होंने कहा कि जब केंद्र में भाजपा सरकार नहीं थी तो वह पेट्रोल-डीजल और गैस की बढ़ी हुई कीमतों की बात करते थे, धरने देते थे, प्रदर्शन किया करते थे, लेकिन आज जब उनकी सरकार केंद्र में है तो वही मंत्री मूकबधिर हो गए हैं और जनता का शोषण कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि आज कांग्रेस पार्टी उसी के खिलाफ धरना दे रही है. हमारी मांग है कि केंद्र सरकार इन पेट्रोल-डीजल की बड़ी हुई कीमतों को वापस ले. मंत्री ममता भूपेश ने ऊंट गाड़ी पर बैठकर मैसेज देने के सवाल पर कहा कि जब पेट्रोल और डीजल के दाम इतने बढ़ जाएंगे तो फिर आम आदमी मजबूरी में क्या करेगा, उसे ऊंट गाड़ी पर ही चलना पड़ेगा. अगर केंद्र सरकार कांग्रेस की मांग नहीं मानती है तो आम जनता के यहीं हालात बनेंगे.
यह भी पढ़ें : पेट्रोल-डीजल के दामों में वृद्धि को लेकर कांग्रेस का 'हल्ला बोल', वैभव गहलोत भी बैठे धरने पर
वहीं जयपुर के बगरू से विधायक गंगा देवी ऊंट गाड़ी पर जब सवार होकर धरना स्थल तक पहुंची तो उन्होंने कहा कि पेट्रोल-डीजल महंगा हो गया है. ऐसे में अब ऊंट गाड़ी ही चलेगी. साफ तौर पर महिला मंत्री और विधायक ने सीधा संदेश केंद्र सरकार और देश की आम जनता को दिया कि अगर यही हालात बने रहे और पेट्रोल-डीजल की कीमतों में इजाफा इसी तरीके से होता रहा तो वह दिन दूर नहीं है, जब जनता को मजबूरन ऐसी सवारियों का ही सहारा लेना पड़ेगा.