ETV Bharat / city

लॉकडाउन 4.0: परिवहन मंत्री बोले- हम चाहते हैं कि इंटर स्टेट और डिस्ट्रिक्ट परिवहन को चालू किया जाए

लॉकडाउन 4.0 शुरू होते ही प्रदेशवासियों को इंतजार है सीएम अशोक गहलोत की घोषणा का. दरअसल, परिवहन मंत्री भी चाहते हैं कि इंटरस्टेट और इंटर डिस्ट्रिक्ट परिवहन को चालू किया जाए.

minister pratap singh khachariwas  jaipur news  lockdown 4.0 start  interstate and inter district transportation
परिवहन को चालू किया जाए
author img

By

Published : May 18, 2020, 7:20 PM IST

जयपुर. पूरे देश में लॉकडाउन 4.0 शुरू हो गया है, 31 मई तक लॉकडाउन 4.0 लागू रहेगा. ऐसे में खास बात यह है कि इस लॉकडाउन में नए निर्णय देने के अधिकार भी राज्य सरकारों को दिए गए हैं. ऐसे में हर राज्य सरकार की ओर से अपने प्रदेश की स्थिति को देखते हुए लॉकडाउन 4.0 नियम घोषित किए जा रहे हैं.

परिवहन को चालू किया जाए

अब राजस्थान में भी इसका इंतजार हो रहा है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत क्या कुछ करेंगे प्रदेश की जनता के लिए. ऐसा माना जा रहा है कि लॉकडाउन 4.0 में इंटरस्टेट और इंटर डिस्ट्रिक्ट सार्वजनिक परिवहन सीमित संख्या के साथ शुरू हो सकता है. मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने इसके संकेत देते हुए कहा कि वह चाहते हैं कि परिवहन सुविधा प्रदेश में शुरू हो, इसके लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जल्द ही घोषणा करेंगे कि किन-किन नए नियम और कायदों के साथ यह शुरू होगी.

यह भी पढ़ेंः Exclusive: मोदी सरकार अपनी जिम्मेदारी नहीं निभा रही, 500 बसें राजस्थान और यूपी बॉर्डर पर खड़ी हैं: खाचरियावास

साथ ही उन्होंने उन सेक्टर्स के लिए भी रियायत की उम्मीद की है, जो लॉकडाउन के तीन चरणों में पूरी तरीके से बंद रहे हैं. चाहे वह हेयर सैलून हों या मोची का काम करने वाले हो या फिर धोबी का काम करने वाले. ये तमाम वे लोग हैं जो बीते 50 दिन से बिल्कुल बेरोजगार हो गए हैं. इनसे जुड़े लोग जो रोज कमाने और रोज खाने वाले लोग हैं. बिल्कुल बेरोजगार हो गए हैं. ऐसे में हो सकता है कि इन सेक्टर के लिए भी कुछ घोषणाएं प्रदेश सरकार की ओर से की जाए. हालांकि यह भी कहा जा रहा है कि इन सेक्टर्स को सरकार सीधा पैसा भी ट्रांसफर कर सकती है.

जयपुर. पूरे देश में लॉकडाउन 4.0 शुरू हो गया है, 31 मई तक लॉकडाउन 4.0 लागू रहेगा. ऐसे में खास बात यह है कि इस लॉकडाउन में नए निर्णय देने के अधिकार भी राज्य सरकारों को दिए गए हैं. ऐसे में हर राज्य सरकार की ओर से अपने प्रदेश की स्थिति को देखते हुए लॉकडाउन 4.0 नियम घोषित किए जा रहे हैं.

परिवहन को चालू किया जाए

अब राजस्थान में भी इसका इंतजार हो रहा है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत क्या कुछ करेंगे प्रदेश की जनता के लिए. ऐसा माना जा रहा है कि लॉकडाउन 4.0 में इंटरस्टेट और इंटर डिस्ट्रिक्ट सार्वजनिक परिवहन सीमित संख्या के साथ शुरू हो सकता है. मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने इसके संकेत देते हुए कहा कि वह चाहते हैं कि परिवहन सुविधा प्रदेश में शुरू हो, इसके लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जल्द ही घोषणा करेंगे कि किन-किन नए नियम और कायदों के साथ यह शुरू होगी.

यह भी पढ़ेंः Exclusive: मोदी सरकार अपनी जिम्मेदारी नहीं निभा रही, 500 बसें राजस्थान और यूपी बॉर्डर पर खड़ी हैं: खाचरियावास

साथ ही उन्होंने उन सेक्टर्स के लिए भी रियायत की उम्मीद की है, जो लॉकडाउन के तीन चरणों में पूरी तरीके से बंद रहे हैं. चाहे वह हेयर सैलून हों या मोची का काम करने वाले हो या फिर धोबी का काम करने वाले. ये तमाम वे लोग हैं जो बीते 50 दिन से बिल्कुल बेरोजगार हो गए हैं. इनसे जुड़े लोग जो रोज कमाने और रोज खाने वाले लोग हैं. बिल्कुल बेरोजगार हो गए हैं. ऐसे में हो सकता है कि इन सेक्टर के लिए भी कुछ घोषणाएं प्रदेश सरकार की ओर से की जाए. हालांकि यह भी कहा जा रहा है कि इन सेक्टर्स को सरकार सीधा पैसा भी ट्रांसफर कर सकती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.