जयपुर. राजस्थान यूनिवर्सिटी के शिक्षकों को जल्द ही पदोन्नति का लाभ मिलेगा. उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने इस मामले को लेकर कुलपति को पत्र लिखा है, जिसमें एक महीने के अंतराल में पदोन्नति करने के निर्देश दिए हैं. यह जानकारी खुद उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने मंगलवार को अपने सरकारी आवास पर दी.
भाटी ने बताया कि पिछले 8 सालों से पदोन्नति रुकी हुई थी, जिससे शोध कार्यों के साथ-साथ शिक्षा की गुणवत्ता में भी गिरावट हो रही थी. शिक्षकों की पदोन्नति से यूनिवर्सिटी की रैंकिंग बढ़ेगी साथ ही शोध कार्य हो सकेंगे. इससे 272 शिक्षकों को लाभ मिलेगा.
हाल ही में राजस्थान यूनिवर्सिटी में महज 6 प्रोफेसर थे. वहीं इस घोषणा के बाद यूनिवर्सिटी के शिक्षकों ने उच्च शिक्षा मंत्री भाटी का माला पहनाकर स्वागत किया. भाटी ने कहा कि आरपीएससी भर्ती प्रक्रिया के तहत कॉलेज में शिक्षकों के 932 पदों पर जल्द भर्ती की जाएगी. वहीं विश्विद्यालयों में भी शिक्षकों के रिक्त पदों को राज्य सरकार जल्द भर्ती करेगी.
यह भी पढ़ें- उर्स के लिए रेलवे करेगा पुरी-अजमेर-पुरी स्पेशल रेल सेवा का संचालन
शिक्षक विनोद शर्मा ने बताया कि कैरियर एडवांसमेंट योजना के तहत प्रदेशभर की यूनिवर्सिटी के शिक्षकों को लाभ मिलेगा. इसी के साथ असिस्टेंट प्रोफेसर को एसोसिएट प्रोफेसर बनने का रास्ता साफ हो गया है.