ETV Bharat / city

प्रदेश में पेयजल संकट के आरोपों को मंत्री बीडी कल्ला ने नकारा, कहा- विपक्ष को हकीकत की जानकारी नहीं

प्रदेश के जलदाय मंत्री बीडी कल्ला ने पेयजल संकट के आरोपों को सिरे से नकारते हुए कहा है कि विभाग ने अपने सारे संसाधन झोंक दिए है और जनता को कहीं कोई समस्या नहीं आने दी जाएगी. कल्ला ने कहा कि विपक्ष को हकीकत की कोई जानकारी नहीं हैं.

author img

By

Published : Jun 3, 2019, 5:21 PM IST

जलदाय मंत्री बीडी कल्ला

जयपुर. प्रदेश में जारी गर्मी के सितम के बीच पेयजल संकट के कारण भी लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. पानी के लिए मचे हाहाकार के बीच कई जगह जनता प्रदर्शन भी कर रही है. बावजूद इसके प्रदेश के जलदाय मंत्री डॉक्टर बीडी कल्ला कहते हैं कि विभाग ने अपने सारे संसाधन झोंक दिए है और प्रदेश की जनता को कहीं कोई समस्या नहीं आने दी जाएगी. वहीं पेयजल संकट को लेकर भाजपा नेता राजेन्द्र राठौड़ के आरोपों को भी कल्ला ने सिरे से खारिज कर दिया. कल्ला ने कहा कि कि राठौड़ केवल बयानबाजी कर रहे है. उन्हें हकीकत की कोई जानकारी नहीं हैं.

प्रदेश में पेयजल संकट के आरोपों को बीडी कल्ला ने नकारा, कहा- विपक्ष को हकीकत की जानकारी नहीं

ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान बीडी कल्ला ने पिछली भाजपा सरकार के दौरान शुरू की गई मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन योजना को आगे जारी रखने से भी इंकार किया. कल्ला के अनुसार पिछली सरकार ने इस योजना का प्रचार खूब किया, लेकिन कोई काम नहीं किया. यदि काम होते तो धरातल पर आज ये हालात ना होते. कल्ला के अनुसार अब पिछली वसुंधरा सरकार के कार्यकाल में शुरू हुई इस योजना की समीक्षा की जाएगी. कल्ला के अनुसार अकेले जयपुर में ही कांग्रेस सरकार बनने के बाद कुल 732 ट्यूबवेल स्वीकृत किए गए. जिनमें से 400 ट्यूबवेल खुद गए हैं, जबकि 325 ट्यूबवेल का कमीशन जारी हो चुका है.

मंत्री बीडी कल्ला के अनुसार ना केवल जयपुर ही नहीं बल्कि अन्य स्थानों पर भी पेयजल की व्यवस्था के लिए चुनाव से पहले ही कंटीन्जेसी प्लान तैयार कर दिया गया था. हालांकि यह प्लान रेगुलर नहीं था. लेकिन इसमें फंड पहले की तुलना में काफी अधिक दिया गया था. कल्ला ने कहा कि जून का महीना भी जल्द ही निकल जाएगा और जुलाई में बरसात के बाद पानी की समस्या भी खत्म हो जाएगी.

उन्होंने कहा कि जयपुर में खो नागोरियां में पाइपलाइन की स्वीकृति जारी कर दी गई है. जबकि पृथ्वीराज नगर में भी पेयजल को लेकर स्वीकृति जारी कर दी गई है. बीडी कल्ला के अनुसार जयपुर को ब्रह्माणी नदी से जोड़ने का प्रस्ताव भी केंद्र सरकार के समक्ष लंबित पड़ा है. साथ ही कई दीर्घकालीन प्रस्ताव और योजनाएं केंद्र को बनाकर दी गई है. जिसके लागू होने के बाद जयपुर में अगले 50 साल तक पेयजल की कोई समस्या नहीं होगी.

जयपुर. प्रदेश में जारी गर्मी के सितम के बीच पेयजल संकट के कारण भी लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. पानी के लिए मचे हाहाकार के बीच कई जगह जनता प्रदर्शन भी कर रही है. बावजूद इसके प्रदेश के जलदाय मंत्री डॉक्टर बीडी कल्ला कहते हैं कि विभाग ने अपने सारे संसाधन झोंक दिए है और प्रदेश की जनता को कहीं कोई समस्या नहीं आने दी जाएगी. वहीं पेयजल संकट को लेकर भाजपा नेता राजेन्द्र राठौड़ के आरोपों को भी कल्ला ने सिरे से खारिज कर दिया. कल्ला ने कहा कि कि राठौड़ केवल बयानबाजी कर रहे है. उन्हें हकीकत की कोई जानकारी नहीं हैं.

प्रदेश में पेयजल संकट के आरोपों को बीडी कल्ला ने नकारा, कहा- विपक्ष को हकीकत की जानकारी नहीं

ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान बीडी कल्ला ने पिछली भाजपा सरकार के दौरान शुरू की गई मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन योजना को आगे जारी रखने से भी इंकार किया. कल्ला के अनुसार पिछली सरकार ने इस योजना का प्रचार खूब किया, लेकिन कोई काम नहीं किया. यदि काम होते तो धरातल पर आज ये हालात ना होते. कल्ला के अनुसार अब पिछली वसुंधरा सरकार के कार्यकाल में शुरू हुई इस योजना की समीक्षा की जाएगी. कल्ला के अनुसार अकेले जयपुर में ही कांग्रेस सरकार बनने के बाद कुल 732 ट्यूबवेल स्वीकृत किए गए. जिनमें से 400 ट्यूबवेल खुद गए हैं, जबकि 325 ट्यूबवेल का कमीशन जारी हो चुका है.

मंत्री बीडी कल्ला के अनुसार ना केवल जयपुर ही नहीं बल्कि अन्य स्थानों पर भी पेयजल की व्यवस्था के लिए चुनाव से पहले ही कंटीन्जेसी प्लान तैयार कर दिया गया था. हालांकि यह प्लान रेगुलर नहीं था. लेकिन इसमें फंड पहले की तुलना में काफी अधिक दिया गया था. कल्ला ने कहा कि जून का महीना भी जल्द ही निकल जाएगा और जुलाई में बरसात के बाद पानी की समस्या भी खत्म हो जाएगी.

उन्होंने कहा कि जयपुर में खो नागोरियां में पाइपलाइन की स्वीकृति जारी कर दी गई है. जबकि पृथ्वीराज नगर में भी पेयजल को लेकर स्वीकृति जारी कर दी गई है. बीडी कल्ला के अनुसार जयपुर को ब्रह्माणी नदी से जोड़ने का प्रस्ताव भी केंद्र सरकार के समक्ष लंबित पड़ा है. साथ ही कई दीर्घकालीन प्रस्ताव और योजनाएं केंद्र को बनाकर दी गई है. जिसके लागू होने के बाद जयपुर में अगले 50 साल तक पेयजल की कोई समस्या नहीं होगी.

Intro:(Exclusive interview)

प्रदेश में पेयजल संकट पर हाहाकार,मंत्री बोले झोंक दिए पूरे संसाधन,नहीं होगी परेशानी

प्रदेश में पेयजल संकट के बीच जलदाय मंत्री से ईटीवी भारत की खासबात

पेयजल संकट पर राठौड के आरोपो को भी सिरे से नकारा,

कहा- केवल बयानबाजी कर रहा है विपक्ष, हकीकत की नहीं जानकारी

जयपुर (इन्ट्रो एंकर)

प्रदेश में जारी गर्मी के सितम के बीच पेयजल संकट ने अपने पांव पसार लिए हैं..पानी के लिए मचे हाहाकार के बीच कई जगह जनता प्रदर्शन भी कर रही है बावजूद इसके प्रदेश के जलदाय मंत्री डॉक्टर बीडी कल्ला कहते है कि विभाग ने अपने सारे संसाधन झोंक दिए है और प्रदेश की जनता को कहीं कोई समस्या नहीं आने दी जाएगी। वहीं पेयजल संकट को लेकर आये भाजपा विधायक दल के उपनेता राजेन्द्र राठौड़ के आरोपों को भी कल्ला ने सिरे से खारिज करते हुए कहा कि राठौड़ केवल सियासी बयानबाजी कर रहे है जबकि धरातल की राठौड़ को कोई जानकारी नहीं हैं। ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान डॉ बीडी कल्ला ने पिछली भाजपा सरकार के दौरान शुरू की गयी मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन योजना को आगे जारी रखने से भी इनकार किया। कल्ला के अनुसार पिछली सरकार में इस योजना का प्रचार तो खूब किया गया लेकिन यदि योजना में काम होते तो धरातल पर आज ये हालात ना होते। बीड़ी कल्ला के अनुसार अब पिछली वसुंधरा सरकार के कार्यकाल में शुरू हुई इस योजना कि समीक्षा की जाएगी।

जयपुर में 732 स्वीकृत ट्यूबवेळ में 400 खुदे,जयपुर को ब्रह्माणी नदी से जोड़ने का प्रस्ताव केंद्र में अटका-कल्ला

पेयजल मंत्री डॉ बीड़ी कल्ला के अनुसार अकेले जयपुर में ही कांग्रेस सरकार बनने के बाद कुल 732 ट्यूबवेळ स्वीकृत किये गए है जिनमें से 400 ट्यूबवेल खुद गए हैं जबकि 325 ट्यूबवेल का कमीशन जारी हो चुका है। डॉ कल्ला के अनुसार ना केवल जयपुर बल्कि अन्य स्थानों पर भी पेयजल की व्यवस्था सुचारु हो इसके लिए चुनाव से पहले ही कंटीन्जेसी प्लान तैयार कर दिया गया था। हालांकि ये प्लान रेगुलर नहीं था लेकिन इसमें जो फंड दिया गया वह पहले की तुलना में काफी अधिक था। ईटीवी भारत से खास बातचीत में कल्ला ने कहा कि जून का माह भी जल्द ही निकल जाएगा और जुलाई में बरसात आ जाएगी फिर यह समस्या भी खत्म हो जाएगी। उनके अनुसार जयपुर में खो नागोरियां में पाइपलाइन की स्वीकृति जारी कर दी गई है जबकि पृथ्वीराज नगर में भी पेयजल को लेकर स्वीकृति जारी कर दी गई है। बीडी कल्ला के अनुसार जयपुर को ब्रह्माणी नदी से जोड़ने का प्रस्ताव भी केंद्र सरकार के समक्ष लंबित पड़ा है ,साथ ही ऐसे कई दीर्घकालीन प्रस्तावों योजनाएं केंद्र को बना कर दी गई है जिसके लागू होने के बाद जयपुर में अगले 50 साल तक पेयजल की कोई समस्या नहीं होगी।

वन टू वन- डॉ बीड़ी कल्ला,जलदायमंत्री


Body:वन टू वन- डॉ बीड़ी कल्ला,जलदायमंत्री


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.