जयपुर. वसुंधरा राजे की धार्मिक यात्रा और मदन दिलावर के चंद्रशेखर आजाद की मौत को लेकर आए विवादित बयान पर मंत्री बीडी कल्ला ने जवाब दिया है. सोमवार को राजस्थान विधानसभा परिसर के बाहर पत्रकारों से बातचीत के दौरान ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला से जब वसुंधरा राजे की धार्मिक यात्रा पर चल रही सियासत से जुड़ा सवाल पूछा गया तो उन्होंने पहले तो यह कहकर इनकार कर दिया कि यह वसुंधरा जी की व्यक्तिगत यात्रा है. उस पर मैं क्या बोलूं, लेकिन बाद में उन्होंने कहा कि मैं स्वयं ही धार्मिक व्यक्ति हूं और उनसे ज्यादा धार्मिक यात्राएं कर चुका हूं.
उन्होंने आगे कहा कि इस प्रकार की यात्राएं गुप्त रखी जाती हैं. कल्ला ने यह भी कहा कि धार्मिक यात्रा आध्यात्मिक सुख और मोक्ष के लिए की जाती है. इस दौरान कल्ला ने साल 1984 में माउंट आबू में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा कराए गए रुद्राभिषेक का भी जिक्र किया और यह भी कहा कि यह रुद्राभिषेक पूरी तरह गुप्त रखा गया. कुछ ही लोगों को इसकी जानकारी थी. उन्होंने कहा कि वसुंधरा जी की यात्रा के दौरान विधायक और जनप्रतिनिधि साथ रहते हैं, ऐसा क्यों यह तो उनसे पूछा जाए. क्योंकि धार्मिक यात्राएं तो पूरी तरह गुप्त होती हैं.
मदन दिलावर क्या चंद्रशेखर आजाद से खुद मिले थे : कल्ला
चंद्रशेखर आजाद की मौत को लेकर आए भाजपा विधायक मदन दिलावर के विवादित बयान पर भी मंत्री बीडी कल्ला ने भाजपा पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मदन दिलावर कहां से खबरें लेकर आते हैं, भगवान जाने. क्या दिलावर चंद्रशेखर आजाद से मिले थे या कोई चिट्ठी उन्हें लिखते थे. कल्ला ने कहा कि जवाहरलाल नेहरु जी ने तो उन्हें बचाने का पूरा प्रयास किया. बतौर बैरिस्टर और राजनेता के रूप में पूरी मदद की है.
भाजपा पर आरोप...
कल्ला ने कहा कि तथ्यों को तोड़ मरोड़ कर पेश करना भाजपा के लोगों की आदत है. बीडी कल्ला ने कहा कि भाजपा के लोग तो गांधी और नेहरु परिवार पर भी सवाल उठाते हैं, जिनकी पीढ़ियां देश सेवा में निकल गईं. इंदिरा गांधी जी और राजीव गांधी जी ने देश के लिए अपने प्राणों का बलिदान तक दे दिया. उनको लेकर भी यह लोग अनर्गल बातें करते हैं. कल्ला ने कहा कि भाजपा के लोग स्वतंत्रता सेनानी और शहीदों का भी अपमान करने से नहीं चूकते, क्योंकि इन्हें तथ्यों को तोड़ मरोड़ कर पेश करना बखूबी आता है.