ETV Bharat / city

जयपुरः खनिज विभाग ने ओवरलोडेट डंपर को किया सीज, चालक को किया पुलिस के हवाले - मकान में चोरी

जयपुर में खनिज विभाग ने कार्रवाई करते हुए ओवरलोडेड डंपर को सीज कर लिया. जिसके बाद चालक को भी पकड़ के पुलिस के हवाले कर दिया.

dumper seized in jaipur, ओवरलोडेड डंपर
खनिज विभाग ने ओवरलोडेट डंपर को किया सीज
author img

By

Published : Jun 19, 2021, 3:48 PM IST

जयपुर. हाइवे से जयपुर शहर में प्रवेश करने वाले ओवरलोडेड वाहन हादसों को निमंत्रण देते हैं. एक ओवरलोडेड डंपर के खिलाफ खनिज विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए डंपर को सीज किया और इसके साथ ही डंपर चालक को भी पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया.

पढ़ेंः झुंझुनू में दो राज्यों का वांटेड हार्डकोर अपराधी चढ़ा पुलिस हत्थे, करौली में अवैध हथियार सहित दो गिरफ्तार

खनिज विभाग की टीम को सूचना मिली थी कि जालोर से बजरी से भरा हुआ एक डंपर राजधानी जयपुर आ रहा है. डंपर में तय क्षमता से कहीं अधिक बजरी भरी हुई थी जो हादसे का कारण बन सकता है. सूचना पर खनिज विभाग की टीम ने अजमेर दिल्ली हाइवे पर भांकरोटा थाने के पास संदिग्ध डंपर को रोकने का इशारा किया.

खनिज विभाग ने ओवरलोडेट डंपर को किया सीज

खनिज विभाग के एएमई संजय शर्मा ने बताया की चालक को डंपर रोकने का इशारा करने के बाद भी चालक ने डंपर को रोकने के बजाय उसकी गति को और तेज कर दिया. जिस पर खनिज विभाग की टीम ने डंपर का पीछा किया और भांकरोटा थाने से कुछ दूरी पर डंपर को रुकवाया. खनिज विभाग की टीम ने जब दस्तावेजों की जांच की तो यह बात सामने आई कि डंपर में 20 टन बजरी के परिवहन की रॉयल्टी रसीद विभाग की तरफ से दी गई, लेकिन डंपर में 32 टन बजरी भरकर उसका परिवहन किया जा रहा था.

पढ़ेंः हथियारों के बल पर हाईवे पर लूट करने वाले 4 बदमाश गिरफ्तार, सभी हरियाणा निवासी

तय क्षमता से 12 टन अधिक बजरी डंपर में भरी हुई पाए जाने पर डंपर को सीज किया गया और इसके साथ ही चालक को पकड़कर भांकरोटा थाना पुलिस को सौंपा गया. जालोर से लाई जा रही बजरी जयपुर में ही सप्लाई की जानी थी अब ऐसे में बजरी किस स्थान पर सप्लाई होनी थी इसके बारे में पड़ताल की जा रही है.

जयपुर में चोरों का आतंक, सूने मकान को निशाना बनाकर चुराए 3.35 लाख

राजधानी के विश्वकर्मा थाना इलाके में चोरों की ओर से एक सूने मकान को निशाना बनाते हुए 3.35 लाख रुपए चुराने का मामला सामने आया है. चोरों की ओर से विश्वकर्मा रोड नंबर 17 स्थित जेडीए क्वार्टर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया. पीड़ित दिलीप फुलवानी अपने परिवार के साथ विद्याधर नगर में रहने वाले रिश्तेदार से मिलने गया और जब 1 घंटे बाद वापस लौटा तो गेट के ताले टूटे हुए मिले.

मकान के अंदर सारा सामान अस्त-व्यस्त मिला और वहीं अलमारी में रखे 3.35 लाख रुपए नगद, जेवरात व अन्य सामान गायब मिला. जिसके बाद दिलीप ने विश्वकर्मा थाने में चोरी का मामला दर्ज करवाया है. पीड़ित स्क्रैप का काम किया करता है और समान बेचने पर उसे 3.35 लाख रुपए प्राप्त हुए थे. जिसे बैंक में जमा करवाने के लिए उसने अलमारी में रखा था. फिलहाल पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाल कर चोरों का सुराग लगाने में जुटी हुई है.

जयपुर. हाइवे से जयपुर शहर में प्रवेश करने वाले ओवरलोडेड वाहन हादसों को निमंत्रण देते हैं. एक ओवरलोडेड डंपर के खिलाफ खनिज विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए डंपर को सीज किया और इसके साथ ही डंपर चालक को भी पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया.

पढ़ेंः झुंझुनू में दो राज्यों का वांटेड हार्डकोर अपराधी चढ़ा पुलिस हत्थे, करौली में अवैध हथियार सहित दो गिरफ्तार

खनिज विभाग की टीम को सूचना मिली थी कि जालोर से बजरी से भरा हुआ एक डंपर राजधानी जयपुर आ रहा है. डंपर में तय क्षमता से कहीं अधिक बजरी भरी हुई थी जो हादसे का कारण बन सकता है. सूचना पर खनिज विभाग की टीम ने अजमेर दिल्ली हाइवे पर भांकरोटा थाने के पास संदिग्ध डंपर को रोकने का इशारा किया.

खनिज विभाग ने ओवरलोडेट डंपर को किया सीज

खनिज विभाग के एएमई संजय शर्मा ने बताया की चालक को डंपर रोकने का इशारा करने के बाद भी चालक ने डंपर को रोकने के बजाय उसकी गति को और तेज कर दिया. जिस पर खनिज विभाग की टीम ने डंपर का पीछा किया और भांकरोटा थाने से कुछ दूरी पर डंपर को रुकवाया. खनिज विभाग की टीम ने जब दस्तावेजों की जांच की तो यह बात सामने आई कि डंपर में 20 टन बजरी के परिवहन की रॉयल्टी रसीद विभाग की तरफ से दी गई, लेकिन डंपर में 32 टन बजरी भरकर उसका परिवहन किया जा रहा था.

पढ़ेंः हथियारों के बल पर हाईवे पर लूट करने वाले 4 बदमाश गिरफ्तार, सभी हरियाणा निवासी

तय क्षमता से 12 टन अधिक बजरी डंपर में भरी हुई पाए जाने पर डंपर को सीज किया गया और इसके साथ ही चालक को पकड़कर भांकरोटा थाना पुलिस को सौंपा गया. जालोर से लाई जा रही बजरी जयपुर में ही सप्लाई की जानी थी अब ऐसे में बजरी किस स्थान पर सप्लाई होनी थी इसके बारे में पड़ताल की जा रही है.

जयपुर में चोरों का आतंक, सूने मकान को निशाना बनाकर चुराए 3.35 लाख

राजधानी के विश्वकर्मा थाना इलाके में चोरों की ओर से एक सूने मकान को निशाना बनाते हुए 3.35 लाख रुपए चुराने का मामला सामने आया है. चोरों की ओर से विश्वकर्मा रोड नंबर 17 स्थित जेडीए क्वार्टर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया. पीड़ित दिलीप फुलवानी अपने परिवार के साथ विद्याधर नगर में रहने वाले रिश्तेदार से मिलने गया और जब 1 घंटे बाद वापस लौटा तो गेट के ताले टूटे हुए मिले.

मकान के अंदर सारा सामान अस्त-व्यस्त मिला और वहीं अलमारी में रखे 3.35 लाख रुपए नगद, जेवरात व अन्य सामान गायब मिला. जिसके बाद दिलीप ने विश्वकर्मा थाने में चोरी का मामला दर्ज करवाया है. पीड़ित स्क्रैप का काम किया करता है और समान बेचने पर उसे 3.35 लाख रुपए प्राप्त हुए थे. जिसे बैंक में जमा करवाने के लिए उसने अलमारी में रखा था. फिलहाल पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाल कर चोरों का सुराग लगाने में जुटी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.