जयपुर. शहर के सवाई मानसिंह अस्पताल में मगंलवार को राजस्थान नर्सिंग काउंसिल की ओर से नव वर्ष पर शराब से नहीं दूध के साथ नववर्ष की शुरुआत को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जहां प्रदेश के चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा भी मौजूद रहे.
इस मौके पर चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार नशाखोरी के खिलाफ काम कर रही है. जिसके तहत हाल ही में पान-मसाला और सुपारी पर भी सरकार ने रोक लगाने का काम किया है. मंत्री रघु शर्मा ने कहा कि सरकार के 1 साल का कार्यकाल पूरा होने पर सीएम अशोक गहलोत ने निरोगी राजस्थान की बात कही जिसके तहत से सरकार का सपना है कि प्रदेश पूरी तरह से निरोगी बने.
इस दौरान राजस्थान नर्सिंग काउंसिल की ओर से सवाई मानसिंह अस्पताल के ऑडिटोरियम में आयोजित नव वर्ष के कार्यक्रम पर चिकित्सा मंत्री ने लोगों को दूध, जलेबी वितरित की गई और कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है.
पढ़ें- जयपुर: मंत्री बीडी कल्ला ने वितरित किया दूध, छात्रों ने नए साल पर शराब नहीं पीने का लिया संकल्प
ऐसे में उन्होंने युवा पीढ़ी से नशा मुक्त रहकर स्वस्थ रहने और निरोगी राजस्थान की परिकल्पना को साकार करने की बात कही. कार्यक्रम के दौरान एन एच एम एम डी नरेश ठकराल, प्रदेश के हेल्थ डायरेक्टर डॉक्टर के के शर्मा, सवाई मानसिंह अस्पताल के अधीक्षक डॉ डी एस मीणा समेत अन्य लोग मौजूद रहे.