जयपुर. अध्यापक पात्रता परीक्षा रीट 2021 के अभ्यर्थियों को राजस्थान रोडवेज के साथ-साथ जयपुर में मेट्रो की सुविधा भी निशुल्क मिलेगी. सभी रीट अभ्यर्थियों के लिए 25 और 26 सितम्बर को जयपुर मेट्रो निशुल्क रहेगी. यात्रा के लिए परीक्षार्थियों को परीक्षा का एडमिट कॉर्ड दिखाना होगा. ये सेवा सुबह 5:20 से 11:59 तक अतिरिक्त फेरों के साथ उपलब्ध रहेगी.
पढ़ें-REET एग्जाम से पहले बड़ा 'धमाका' : 2 सरकारी टीचर और कोचिंग संचालक मिलकर प्रतियोगी परीक्षाओं में 2015 से बैठा रहे थे डमी कैंडीडेट, डायरी ने उगला 'कच्चा चिट्ठा'
जयपुर में 25 लाख 35 हज़ार 542 अभ्यर्थी पंजीकृत
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से 26 सितम्बर को आयोजित होने वाली राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET)-2021 के लिए बोर्ड की ओर से राज्य में 3 हज़ार 993 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं. रीट की दोनों स्तरों की परीक्षा में 25 लाख 35 हज़ार 542 अभ्यर्थी शामिल होंगे. द्वितीय स्तर की परीक्षा सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक होगी. इस परीक्षा में 12 लाख 67 हज़ार 539 परीक्षार्थी शामिल होंगेे. जबकि प्रथम स्तर की परीक्षा दोपहर 2:30 बजे से शाम 05:00 बजे तक होगी. इस परीक्षा में 12 लाख 67 हज़ार 983 परीक्षार्थी प्रविष्ट होंगे.परीक्षार्थी को परीक्षा प्रारंभ होने से आधे घण्टे पहले तक ही परीक्षा केन्द्र में प्रवेश दिया जाएगा.
इंदिरा रसोई योजना के तहत निशुल्क भोजन की व्यवस्था
प्रदेश के सभी नगरीय निकायों में इंदिरा रसोई योजना के तहत निशुल्क भोजन की व्यवस्था की गई है. वहीं राजधानी में परीक्षार्थियों के लिए मेट्रो ट्रेन की सेवा भी निशुल्क की गई है. मेट्रो सेवा 25 और 26 सितम्बर 2021 को बड़ी चौपड़ से मानसरोवर मेट्रो स्टेशन से पहली मेट्रो ट्रेन सुबह 5:20 से 6:20 तक प्रत्येक 15 मिनट के अंतराल पर, सुबह 6:20 से रात 9:20 तक प्रत्येक 10 मिनट के अंतराल पर, जबकि रात 9:20 से अन्तिम ट्रेन 11:59 तक प्रत्येक 15 मिनट के अंतराल पर उपलब्ध रहेगी.
आपको बता दें कि जयपुर जिले में 592 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.यहां तकरीबन ढाई लाख से ज्यादा अभ्यर्थी परीक्षा देने पहुंचेंगे। बड़ी चौपड़ से मानसरोवर के रूट पर पड़ने वाले परीक्षा केंद्रों पर ये अभ्यर्थी मेट्रो की सेवाओं का लाभ ले सकेंगे.