जयपुर. राजधानी जयपुर सहित प्रदेश भर में मौसम अपना मिजाज बार-बार बदल रहा है. जयपुर में 11 जुलाई को हुई बारिश के बाद एक बार फिर मानसून फीका पड़ गया है. आमजन उमस और गर्मी से बेहाल हो रहा है. दिन के तापमान में बढ़ोतरी भी दर्ज की जा रही है. मौसम विभाग की ओर से जारी किए गए आंकड़ों को देखा जाए तो ज्यादातर शहरों में दिन का तापमान 40 डिग्री के नजदीक पहुंचा जा रहा है.
जयपुर में तापमान की बात की जाए तो आज दिन में यहां 38 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है. सर्वाधिक तापमान करौली, धौलपुर, बूंदी, फलौदी में 40 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया है. इसके साथ ही मौसम विभाग की ओर से 19 जुलाई तक प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान के एक दर्जन जिलों के अंतर्गत में गर्जना के बाद और हल्की बारिश होने की संभावना भी मौसम विभाग की ओर से जताई गई है.
पढ़ें: क्या आज हमारे शहर में बिजली गिरेगी, मौसम विभाग के निदेशक ने दिया ये जवाब
मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि बीते 24 घंटे में पूर्वी राजस्थान के अलवर, भरतपुर और सीकर जिले के अंतर्गत भारी बारिश दर्ज की गई है तो वहीं पश्चिमी राजस्थान के नागौर जिले में हल्की बारिश हुई है. इसके साथ ही सर्वाधिक बारिश की बात की जाए तो सर्वाधिक बारिश अलवर जिले के मंडावर में 106 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है.
सर्वाधिक बारिश अलवर जिले के मंडावर में 106 मिलीमीटर दर्ज की गई है. राधेश्याम शर्मा ने बताया कि वर्तमान परिस्थिति के अनुसार आगामी 48 घंटों के अंतर्गत छुटपुट स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है. इसके साथ ही 17 जुलाई से राजस्थान के ऊपरी भाग में एक परिसंचरण तंत्र बनने के कारण 17 से 19 जुलाई के अंतर्गत भरतपुर, जयपुर और कोटा संभाग के जिलों में इसका असर भी देखने को मिलेगा. वहीं भारी बारिश को लेकर भी मौसम विभाग की ओर से चेतावनी जारी की गई है.
पढ़ें: राजस्थान में फिर आसमानी आफत, बिजली गिरने से 5 लोगों की मौत, 5 घायल
मौसम विभाग के निदेशक बाद ईशांत शर्मा ने बताया कि विभाग की ओर से 19 जुलाई तक प्रदेश के पूर्वी राजस्थान के बाड़मेर, अलवर, बांसवाड़ा, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, जयपुर, झुंझुनू, करौली, राजसमंद, सवाई माधोपुर, सीकर, सिरोही, टोंक, उदयपुर और पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, बाड़मेर, जालौर, नागौर, पाली, जोधपुर में वज्रपात और मेघ गर्जन के साथ नागौर और चूरू में भारी बारिश होने की संभावना है.