जयपुर. दशहरा पर्व के अवसर पर जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की निर्भय स्क्वॉड टीम ने एक अनोखा संदेश दिया है. निर्भया स्क्वॉड टीम ने जन जन को संदेश दिया है कि दशहरा बुराई पर अच्छाई की जीत का त्यौहार है. रोज एक बुराई हटाओ और रोज दशहरा मनाओ. सभी मिलकर अपने घरों में ही दशहरे का त्यौहार मनाए. पटाखे नहीं जलाएं और प्रदूषण नहीं फैलाएं.
जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की निर्भया स्क्वॉड की नोडल अधिकारी एवं एडिशनल डीसीपी सुनीता मीणा ने कहा कि कोरोना रूपी रावण को मारने के लिए स्क्वॉड राम, लक्ष्मण, सीता और हनुमान का रूप धरा गया और सभी को यही संदेश दिया है कि देश को अगर कोरोना से बचाना है, तो मास्क जरूर लगाना है. सामाजिक दूरी अपनानी है, कोरोना को भगाना है, इस साल रावण कोरोना के रूप में आया है, इसलिए रावण को जलाएंगे पटाखों को नहीं. कोरोना से पीड़ित मरीजों का विशेष ध्यान रखेंगे यही हमारे विजयदशमी का संकल्प होगा.
नवरात्रि के समापन पर मां दुर्गा के रूप में निर्भया ने सभी को संदेश दिया कि निर्भय रहे क्योंकि निर्भया आपके साथ है. हर महिला अपनी शक्ति को पहचाने और जब कोई राक्षस परेशान करे तो दुर्गा का अवतार लेकर उसका संहार करें. महिलाओं को किसी भी तरह से डरने की आवश्यकता नहीं है. अगर कोई परेशानी हो तो 1090, 100 ओर 112 पर कॉल करें, पुलिस तुरंत आपकी सहायता करेगी.
ये पढे़ं: जयपुर पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बना 'ऑनलाइन सट्टे' का दुबई कनेक्शन
सुनीता मीणा ने सभी से आह्वान किया कि महिलाओं का सम्मान करेंगे और सभी से महिलाओं काे सम्मान दिलवाएंगे. महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देंगे, देश का मान सम्मान बढ़ाएंगे, भारत को हर बुराइयों से मुक्त करके विश्व का सर्वश्रेष्ठ देश बनाएंगे.