ETV Bharat / city

जयपुर: बैंक कियोस्क संचालक लूट मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसीपी कार्यालय में व्यापार मंडल सौंपेगा ज्ञापन

जयपुर के निवारू रोड वैद्य जी का चौराहे के पास दूल्हा मार्केट में संचालित बैंक कियोस्क संचालक को बंधक बनाकर 2.50 लाख रुपये की लूट के मामले में पुलिस अब तक बदमाशों का कोई भी सुराग नहीं जुटा सकी है. इस मामले में आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी के लिए सोमवार को एसीपी कार्यालय में निवारू रोड व्यापार मंडल की ओर से ज्ञापन सौंपा जाएगा.

jaipur news, लूट का मामला
जयपुर में बैंक कियोस्क संचालक से लूट का मामला
author img

By

Published : Feb 8, 2021, 9:08 AM IST

जयपुर. राजधानी के निवारू रोड वैद्य जी का चौराहे के पास दूल्हा मार्केट में संचालित बैंक कियोस्क संचालक को बंधक बनाकर 2.50 लाख रुपये की लूट के मामले में पुलिस अब तक बदमाशों का कोई भी सुराग नहीं जुटा सकी है. प्रकरण को सुलझाने के लिए स्पेशल टीम का गठन भी किया गया है. एसीपी और दो इंस्पेक्टर्स के नेतृत्व में गठित 35 पुलिसकर्मियों की टीम ने मौके के आस-पास लगे सभी सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले और कई संदिग्धों से पूछताछ कर ली. लेकिन, अभी तक बदमाशों की पहचान नही हो पाई है.

पढ़ें: चित्तौड़गढ़ पुलिस ने नाबालिग को कर्नाटक से किया रेस्क्यू, आरोपी गिरफ्तार

वहीं, निवारू रोड व्यापार मंडल ने झोटवाड़ा एसीपी हरिशंकर शर्मा से बदमाशों को जल्दी पकड़ने की मांग की है. कियोस्क संचालक पीड़ित दीपक सैनी कियोस्क लूट की वारदात के बाद सदमे में हैं. ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि 4 फरवरी की शाम 6 बजे बैंक ऑफ बड़ौदा के कियोस्क में पूरे दिन लेन-देन का हिसाब कर रहा था. इस दौरान हथियारबंद 5 लोग ऑफिस के अंदर आए और उनमें से एक ने सिर पर बंदूक लगाकर मेरे कान पर जोर से मारा. इस दौरान वहीं पर बेहोश हो गया.

जयपुर में बैंक कियोस्क संचालक से लूट का मामला

पढ़ें: उदयपुर में मोर के शिकार का मामला, एक आरोपी गिरफ्तार

बेहोशी की हालत में बदमाश ऑफिस में बने कमरे में गए और वहां पर मारपीट कर दादी के नाम का रखा 6 लाख रुपये का चेक, दो मोबाइल फोन, बाइक, ऑफिस की चाबी, बैंक में रखा कैश और 2.50 लाख रुपये ले गए. साथ ही सीसीटीवी कैमरा भी तोड़ गए. इस वारदात को लेकर मामला दर्ज करा दिया गया है. लेकिन, अभी तक आरोपियों को पकड़ा नहीं गया है. इस पूरे मामले को लेकर सोमवार को एसीपी कार्यालय मे आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी के लिए निवारू रोड व्यापार मंडल की ओर से ज्ञापन सौंपा जाएगा.

जयपुर. राजधानी के निवारू रोड वैद्य जी का चौराहे के पास दूल्हा मार्केट में संचालित बैंक कियोस्क संचालक को बंधक बनाकर 2.50 लाख रुपये की लूट के मामले में पुलिस अब तक बदमाशों का कोई भी सुराग नहीं जुटा सकी है. प्रकरण को सुलझाने के लिए स्पेशल टीम का गठन भी किया गया है. एसीपी और दो इंस्पेक्टर्स के नेतृत्व में गठित 35 पुलिसकर्मियों की टीम ने मौके के आस-पास लगे सभी सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले और कई संदिग्धों से पूछताछ कर ली. लेकिन, अभी तक बदमाशों की पहचान नही हो पाई है.

पढ़ें: चित्तौड़गढ़ पुलिस ने नाबालिग को कर्नाटक से किया रेस्क्यू, आरोपी गिरफ्तार

वहीं, निवारू रोड व्यापार मंडल ने झोटवाड़ा एसीपी हरिशंकर शर्मा से बदमाशों को जल्दी पकड़ने की मांग की है. कियोस्क संचालक पीड़ित दीपक सैनी कियोस्क लूट की वारदात के बाद सदमे में हैं. ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि 4 फरवरी की शाम 6 बजे बैंक ऑफ बड़ौदा के कियोस्क में पूरे दिन लेन-देन का हिसाब कर रहा था. इस दौरान हथियारबंद 5 लोग ऑफिस के अंदर आए और उनमें से एक ने सिर पर बंदूक लगाकर मेरे कान पर जोर से मारा. इस दौरान वहीं पर बेहोश हो गया.

जयपुर में बैंक कियोस्क संचालक से लूट का मामला

पढ़ें: उदयपुर में मोर के शिकार का मामला, एक आरोपी गिरफ्तार

बेहोशी की हालत में बदमाश ऑफिस में बने कमरे में गए और वहां पर मारपीट कर दादी के नाम का रखा 6 लाख रुपये का चेक, दो मोबाइल फोन, बाइक, ऑफिस की चाबी, बैंक में रखा कैश और 2.50 लाख रुपये ले गए. साथ ही सीसीटीवी कैमरा भी तोड़ गए. इस वारदात को लेकर मामला दर्ज करा दिया गया है. लेकिन, अभी तक आरोपियों को पकड़ा नहीं गया है. इस पूरे मामले को लेकर सोमवार को एसीपी कार्यालय मे आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी के लिए निवारू रोड व्यापार मंडल की ओर से ज्ञापन सौंपा जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.