जयपुर. राजस्थान में भाजपा का सदस्यता अभियान पहले से चल रहा है तो वहीं अब कांग्रेस भी राजस्थान में अपनी मेंबरशिप ड्राइव शुरू करने जा रही है. साल 2019 से लेकर साल 2022 तक के लिए कांग्रेस का मेंबरशिप ड्राइव अक्टूबर महीने से शुरू होने जा रहा है.
दरअसल, कांग्रेस में हर 5 साल में मेंबरशिप होती है जो नए स्तर पर शुरू होती है. प्रदेश में अभी सत्ताधारी दल कांग्रेस के 23 लाख मेंबर हैं जिसे बढ़ाकर पार्टी साल 2022 तक 40 लाख पहुंचाना चाहती है. खास बात यह है कि राजस्थान कांग्रेस इस बार नई मेंबरशिप में उस 18 से 22 साल के युवाओं पर सबसे ज्यादा फोकस करना चाहती है जो वर्तमान में भाजपा का वोटर बन गया है. इसके लिए कांग्रेस इस नए वोटर को जोड़ने का अलग से अभियान चलाएगी, जो बकायदा कॉलेज और विश्वविद्यालयों में कांग्रेस मेंबरशिप ड्राइव के तौर पर चलेगा.
पढ़ें : सीकर में महापड़ाव शुरू, माकपा नेता बोले- गोली खा कर जाएंगे या फिर फैसला करवा कर
ऐसा इसलिए ताकि जो युवा वोटर कांग्रेस से दूर हो रहा है उसे साथ जोड़ा जा सके. वहीं उन परिवारों पर भी कांग्रेस इस बार ज्यादा फोकस करेगी जो पहले कभी कांग्रेस के मेंबर तो रहे, लेकिन अब उनके परिवार कांग्रेस के साथ नहीं हैं. इसके साथ ही स्वतंत्रता सेनानियों के परिवारों को भी कांग्रेस अपने साथ जोड़गी और इसके लिए बकायदा बड़े नेता खुद इन परिवारों से संपर्क करेंगे.
कांग्रेस अपनी मेंबरशिप में हालांकि परंपरागत तरीके के साथ ही ऑनलाइन तरीके को भी अपनाएगी. लेकिन कांग्रेस नेताओं के अनुसार भाजपा और कांग्रेस की मेंबरशिप में फर्क यह है कि कांग्रेस का जो भी मेंबर बनता है उसके साथ कांग्रेस के दूसरे सक्रिय मेंबर की अनुशंसा होना आवश्यक है. वहीं इस बार प्रदेश से लेकर जिला और ब्लॉक स्तर पर भी नेताओं को मेंबर शिप का टारगेट दिया जाएगा.