जयपुर. वैश्विक महामारी कोरोना के चलते देशभर में चल रहे लॉकडाउन के बाद उपजे हालातों को देखते हुए अब प्रदेश में बिजली और पानी के बिल माफ किए जाने की मांग तेज हो गई हैं. हाल ही में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया और नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर आगामी 3 माह के यह बिल माफ करने की मांग की थी और अब इसी मांग को राजसमंद से भाजपा सांसद और जयपुर राज परिवार की सदस्य दीया कुमारी ने भी बुलंद किया है.
बता दें, कि दीया कुमारी ने ट्विटर के जरिए मुख्यमंत्री से अपील की है, कि वे बिजली और पानी के बिल माफी पर विचार करें. दीया कुमारी ने अपना यह ट्वीट मुख्यमंत्री अशोक उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट को भी टैग किया है.
-
कोरोना संक्रमण रोकने के लिए लॉकडाउन का असर प्रदेश की जनता के सभी वर्गों पर पड़ा है।
— Diya Kumari (@KumariDiya) March 29, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
मैं राज्य सरकार से निवेदन और अपील करती हूँ की बिजली एवं पानी के बिल माफ़ी पर विचार किया जाये।@ashokgehlot51 @RajCMO @RajGovOfficial @SachinPilot#Rajasthan #IndiaFightsCorona
">कोरोना संक्रमण रोकने के लिए लॉकडाउन का असर प्रदेश की जनता के सभी वर्गों पर पड़ा है।
— Diya Kumari (@KumariDiya) March 29, 2020
मैं राज्य सरकार से निवेदन और अपील करती हूँ की बिजली एवं पानी के बिल माफ़ी पर विचार किया जाये।@ashokgehlot51 @RajCMO @RajGovOfficial @SachinPilot#Rajasthan #IndiaFightsCoronaकोरोना संक्रमण रोकने के लिए लॉकडाउन का असर प्रदेश की जनता के सभी वर्गों पर पड़ा है।
— Diya Kumari (@KumariDiya) March 29, 2020
मैं राज्य सरकार से निवेदन और अपील करती हूँ की बिजली एवं पानी के बिल माफ़ी पर विचार किया जाये।@ashokgehlot51 @RajCMO @RajGovOfficial @SachinPilot#Rajasthan #IndiaFightsCorona
पढ़ेंः अजमेर: लॉक डाउन में फंसे यात्रियों को उनके गंतव्य स्थान तक छोड़ने के लिए 18 बसें रवाना
दीया कुमारी ने ट्वीट में लिखा कि कोरोना संक्रमण रोकने के लिए लॉकडाउन का असर प्रदेश की जनता के सभी वर्गों पर पड़ा है. ऐसे में सरकार को इस मामले में विचार करना चाहिए.
गौरतलब है कि जयपुर राज परिवार सदस्य और सांसद दीया कुमारी ने कोरोना संक्रमण से रोकथाम के लिए अपने 1 माह का वेतन देने के साथ ही सांसदों से भी पूरी मदद की है. साथ ही आम लोगों से भी इस महामारी से बचाव के लिए राहत कोष में अपना योगदान देने का आह्वान किया है.