जयपुर. जिले के आदर्श नगर थाना पुलिस ने 27 नवंबर को आदर्श नगर इलाके में हुई लूट के मामले में सफलता हासिल की है. पुलिस ने मामले में एक्सीडेंट करने का बहाना कर बातों में उलझाकर डिग्गी से 10 लाख रुपये लूटने वाली छारा गैंग के एक सदस्य को गुजरात से गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने वारदात के दौरान उपयोग में लिया गया वाहन भी जब्त किया है. साथ ही आरोपी से लूटे गए 10 लाख रुपये की रकम भी बरामद की गई है. पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी 34 साल का पंकज माछरेकर है. आरोपी अहमदाबाद गुजरात का रहने वाला है. पुलिस आरोपी को गुजरात से गिरफ्तार करके लाई है.
पढ़ें- फ़िल्म 'पानीपत' के निर्माताओं के खिलाफ सांगानेर थाने में FIR दर्ज
हालांकि पुलिस इस गैंग के अजय उर्फ मोटिया को 3 दिसंबर को गिरफ्तार कर चुकी है. अजय उर्फ मोटिया और पंकज माछरेकर की निशानदेही के आधार पर लूट की गई 10 लाख रुपये की नकदी बरामद की गई है. इसके अलावा लूट में उपयोग वाहन भी जब्त किया गया है.
वहीं, छारा गैंग का मुख्य सरगना विशाल छारा सहित कलापी घमंडे, रोहित उर्फ कालू , नीलेश और राजा भाई फिलहाल पुलिस पकड़ से दूर है. जिनकी तलाश की जा रही है. गौरतलब है कि 27 नवंबर को आदर्श नगर इलाके के गोविंद मार्ग गुरुद्वारा मोड पर सूरजपोल मंडी स्थित बैंक में रकम जमा कराने आए व्यापारी के मुनीम धर्मेंद्र उर्फ पप्पू मीणा को बाइक सवार दो बदमाशों की तरफ से एक्सीडेंट करने का बहाना बनाकर रोका गया.
पढ़ें- 1581 करोड़ रुपए की लागत से स्कूलों का होगा निर्माण कार्यः मंत्री डोटासरा
इसके बाद फिर बातों में उलझाकर स्कूटी की डिग्गी से 10 लाख रुपये लेकर फरार हो गए थे. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है. मामले में और भी कई खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है. इसके साथ ही आरोपी के अपराधिक रिकॉर्ड की भी जानकारी जुटाई जा रही है.