जयपुर. प्रदेश में कोविड-19 संक्रमण के आंकड़े लगातार बढ़ते जा रहे हैं. जिसके बाद सरकार की ओर से अस्पतालों में बेड की उपलब्धता को लेकर सोमवार को मुख्य सचिव निरंजन आर्य की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आयोजित की गई इस बैठक में चिकित्सा सचिव सिद्धार्थ महाजन समेत अन्य चिकित्सा अधिकारी मौजूद रहे.
पढ़ें- राजस्थान: एक करोड़ से अधिक लोगों को लगी Corona वैक्सीन...अभी भी वैक्सीन की कमी बरकरार
बैठक के बाद सीएमएचओ प्रथम डॉक्टर नरोत्तम शर्मा ने बताया कि बैठक में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर चर्चा हुई. इसके साथ ही अस्पतालों में किस तरह की व्यवस्था की गई है और किस तरह का इलाज उपलब्ध कराया जा रहा है, इसे लेकर भी चर्चा की गई. बैठक के दौरान निजी अस्पतालों के प्रतिनिधियों को भी बुलाया गया था, जहां उन्हें निर्देश दिए गए कि जरूरत पड़ने पर निजी अस्पतालों में मरीजों को रेफर किया जाएगा और कोविड-19 मरीजों के लिए अलग से बेड निर्धारित करने के निर्देश भी दिए गए हैं.
फिलहाल, जयपुर में 5000 सरकारी और निजी अस्पतालों के बेड आरक्षित किए हैं और करीब 700 से अधिक कोविड-19 संक्रमण से जूझ रहे गंभीर मरीजों को अस्पताल में भर्ती कर उनका इलाज किया जा रहा है. इसके अलावा अधिक से अधिक स्थानों पर सैम्पलिंग करने के निर्देश दिए बैठक में चिकित्सा विभाग के अधिकारियों की ओर से दिए गए हैं ताकि समय रहते संक्रमित मरीजों की पहचान हो सके.