जयपुर. राष्ट्रीय राजमार्ग और राज्य राजमार्गों पर हो रही सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए परिवहन विभाग के प्रमुख शासन सचिव एवं आयुक्त रवि जैन की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई. बैठक में संबंधित विभाग के अधिकारी और ट्रक-ट्रॉली और बस ऑपरेटर्स यूनियन के पदाधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा भी की गई. इस अवसर पर रवि जैन ने सभी से एक-एक कर दुर्घटनाओं को रोकने के सुझाव मांगे.
साथ ही उन्होंने बैठक में आए हुए सभी प्रतिनिधियों से बातचीत की. इसके साथ ही कहा कि सभी विभाग आपसी समन्वय रखते हुए सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के प्रयास करें. ऐसे में दुर्घटना स्थल यानी ब्लैक स्पॉट जहां पर बार-बार दुर्घटनाएं हो रही है. उनको सड़क सुरक्षा विशेषज्ञों की सलाह लेकर अविलंब दुरुस्त किया जाए. रवि जैन ने कहा कि पुलिस अधिकारी राजमार्ग पर बने ढाबे-होटल का औचक निरीक्षण भी करें.
पढ़ें: ...तो गलती से महिला टॉयलेट में घुस गए राजस्थान के कैबिनेट मंत्री परसादी लाल मीणा, VIDEO हुआ वायरल
इसके साथ ही अवैध तरीके से जो शराब विक्रेता हाईवे पर अवैध शराब बेचते हैं. उनके खिलाफ बड़ी कार्रवाई की जाए. इस दौरान बैठक में राजमार्ग पर गति नियंत्रण उपाय, लेन ड्राइविंग की सुनिश्चितता, ताजमहल पर पेट्रोलिंग पुलिस और एनएचएआई की कार्यप्रणाली और लोडिंग ओवरक्राउडिंग पर नियंत्रण राजमार्ग पर वाहन खड़ा नहीं होने की सुनिश्चितता, सड़क पर सही मार्किंग अवैध कट्स और पशुओं की समस्या का निराकरण, वाहन चालकों की समस्याओं सहित अन्य विषयों पर चर्चा की गई.
इस दौरान बैठक में डीआईजी यातायात डॉ. रवि अप परिवहन आयुक्त हरीश कुमार शर्मा, उप परिवहन आयुक्त सड़क सुरक्षा निधि सिंह सहित एनएचएआई सार्वजनिक निर्माण विभाग यातायात पुलिस के अधिकारी ट्रक और बस यूनियन के पदाधिकारी भी मौजूद रहे. बता दें कि राष्ट्रीय राजमार्गों पर सबसे ज्यादा दुर्घटना होती है.