जयपुर. अलवर के बहरोड़ पुलिस थाने में फायरिंग कर अपराधी को छुड़ाने के मामले पर बीजेपी ने कांग्रेस को घेरना शुरू कर दिया है. जिसके बाद मामले को लेकर कांग्रेस के नेता और चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने कहा है कि बीजेपी पहले अपने गिरेबान में झांके.
पढ़ें- दंगल आयोजन को लेकर शिष्टमंडल ने की कलेक्टर एसपी से मुलाकात
मंत्री रघु शर्मा ने कहा कि पिछले 5 साल में प्रदेश में बीजेपी की सरकार रही तब प्रदेश में अराजकता का माहौल रहा और उस दौरान लोग समूह बनाकर हत्या जैसी वारदातों को अंजाम दे रहे थे. मंत्री ने कहा कि बीजेपी को सिर्फ सत्ता जाने का दुख है और आज जिस तरह से बीजेपी के नेता प्रदर्शन कर रहे हैं वह सिर्फ एक दिखावा है.
पढ़ें- फोन पर दिए तीन तलाक के मामले में महिला ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार
प्रदेश के सीएम अशोक गहलोत ने पुलिस के आला अधिकारियों के साथ कानून व्यवस्था को लेकर चर्चा भी की थी और सरकार कानून व्यवस्था को लेकर पूरी तरह से संकल्पबद्ध है. मंत्री ने यह भी कहा कि इस तरह का घटनाक्रम दुर्भाग्यपूर्ण है, हमारी सरकार प्रयास कर रही है कि प्रदेश में अमन शांति का वातावरण बना रहे. बीजेपी को लेकर मंत्री रघु शर्मा ने यह भी कहा कि राजनीतिक उद्देश्य के लिए बीजेपी ने प्रदेश का सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ा है और अगर वह लोग इस तरह के आरोप लगाते हैं तो उन्हें शोभा नहीं देता.