ETV Bharat / city

जयपुरः SMS मेडिकल कॉलेज माइक्रोबायोलॉजी लैब विवाद मामला, लैब टेक्नीशियन निलंबित

राजधानी के SMS मेडिकल कॉलेज माइक्रोबायोलॉजी लैब विवाद मामले में राज्य सरकार ने एक्शन लिया और लैब टेक्नीशियन रमेश कुमावत को निलंबित कर दिया. बता दें कि कोविड महामारी एक्ट के दौरान विशेष नियमों के तहत यह एक्शन लिया गया.

माइक्रोबायोलॉजी लैब विवाद मामला, Jaipur News
लैब टेक्नीशियन निलंबित
author img

By

Published : May 19, 2020, 12:12 AM IST

जयपुर. राजधानी के सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज के माइक्रोबायोलॉजी लैब में चिकित्सक और लैब टेक्नीशियन आमने-सामने हो गए. जिसके बाद सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज में कार्यरत सभी लैब टेक्नीशियन ने कार्य बहिष्कार कर दिया है.

लैब टेक्नीशियन निलंबित

दरअसल माइक्रोबायोलॉजी लैब में कार्यरत एक चिकित्सक और लैब टेक्नीशियन के बीच सोमवार दोपहर आपसी विवाद हो गया, जिसके बाद दोनों ने एक दूसरे पर मारपीट का आरोप लगाया. घटना से आक्रोशित होकर सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज में कार्यरत सभी लैब टेक्नीशियन काम छोड़कर मेडिकल कॉलेज प्रांगण में आकर नारेबाजी करने लगे.

पढ़ें- CM अशोक गहलोत ने की 'इंदिरा प्रियदर्शिनी बेबी किट' वितरण कार्यक्रम की शुरूआत

उनका कहना है कि जब तक प्रशासन मामले को लेकर कार्रवाई नहीं करेगा, तब तक कोई भी लैब टेक्नीशियन अस्पताल में काम नहीं करेगा. हालांकि सूचना मिलने के बाद लैब प्रभारी समेत अन्य चिकित्सक मौके पर पहुंचे और लैब टेक्नीशियन को समझाने का प्रयास किया. लेकिन लैब टेक्नीशियन का कहना है कि जब तक मेडिकल कॉलेज प्रशासन मामले की जांच के आदेश नहीं देता है और मारपीट करने वाले चिकित्सक पर कार्रवाई नहीं करता है तब तक कोई भी लैब टेक्नीशियन काम नहीं करेगा.

लैब टेक्नीशियन के काम बंद करने के बाद कोरोना से होने वाली जांचें प्रभावित हो रही है और जांच का काम एकाएक रूक गया है. ऐसे में बड़ी संख्या में लैब टेक्नीशियन एकत्रित होकर मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल डॉ सुधीर भंडारी के चेंबर के बाहर एकत्रित होकर नारेबाजी कर रहे हैं.

बता दें कि देर रात SMS मेडिकल कॉलेज माइक्रोबायोलॉजी लैब विवाद मामले में राज्य सरकार ने एक्शन लिया और लैब टेक्नीशियन रमेश कुमावत को निलंबित कर दिया. बता दें कि कोविड महामारी एक्ट के दौरान विशेष नियमों के तहत यह एक्शन लिया गया.

जयपुर. राजधानी के सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज के माइक्रोबायोलॉजी लैब में चिकित्सक और लैब टेक्नीशियन आमने-सामने हो गए. जिसके बाद सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज में कार्यरत सभी लैब टेक्नीशियन ने कार्य बहिष्कार कर दिया है.

लैब टेक्नीशियन निलंबित

दरअसल माइक्रोबायोलॉजी लैब में कार्यरत एक चिकित्सक और लैब टेक्नीशियन के बीच सोमवार दोपहर आपसी विवाद हो गया, जिसके बाद दोनों ने एक दूसरे पर मारपीट का आरोप लगाया. घटना से आक्रोशित होकर सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज में कार्यरत सभी लैब टेक्नीशियन काम छोड़कर मेडिकल कॉलेज प्रांगण में आकर नारेबाजी करने लगे.

पढ़ें- CM अशोक गहलोत ने की 'इंदिरा प्रियदर्शिनी बेबी किट' वितरण कार्यक्रम की शुरूआत

उनका कहना है कि जब तक प्रशासन मामले को लेकर कार्रवाई नहीं करेगा, तब तक कोई भी लैब टेक्नीशियन अस्पताल में काम नहीं करेगा. हालांकि सूचना मिलने के बाद लैब प्रभारी समेत अन्य चिकित्सक मौके पर पहुंचे और लैब टेक्नीशियन को समझाने का प्रयास किया. लेकिन लैब टेक्नीशियन का कहना है कि जब तक मेडिकल कॉलेज प्रशासन मामले की जांच के आदेश नहीं देता है और मारपीट करने वाले चिकित्सक पर कार्रवाई नहीं करता है तब तक कोई भी लैब टेक्नीशियन काम नहीं करेगा.

लैब टेक्नीशियन के काम बंद करने के बाद कोरोना से होने वाली जांचें प्रभावित हो रही है और जांच का काम एकाएक रूक गया है. ऐसे में बड़ी संख्या में लैब टेक्नीशियन एकत्रित होकर मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल डॉ सुधीर भंडारी के चेंबर के बाहर एकत्रित होकर नारेबाजी कर रहे हैं.

बता दें कि देर रात SMS मेडिकल कॉलेज माइक्रोबायोलॉजी लैब विवाद मामले में राज्य सरकार ने एक्शन लिया और लैब टेक्नीशियन रमेश कुमावत को निलंबित कर दिया. बता दें कि कोविड महामारी एक्ट के दौरान विशेष नियमों के तहत यह एक्शन लिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.