जयपुर. भाजपा के प्रदेश कार्यालय में गुरुवार को पार्टी के मीडिया पैनलिस्ट की बैठक आयोजित हुई. इसमें भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने अलग-अलग चैनल्स और अन्य मीडिया माध्यमों के जरिए पार्टी का प्रमुखता से पक्ष रखने के लिए प्रदेश और देश के हालात की महत्वपूर्ण जानकारियों और घटनाक्रमों से प्रतिदिन अपडेट रहने के लिए कहा. उन्होने कहा कि अखबारों और न्यूज़ चैनल्स के माध्यम से विषयों की गहरी जानकारी भी रखें.
बैठक में पूनिया ने कहा कि पार्टी की रीति-नीति, विचार और अन्य विषयों की जानकारी के लिए लाइब्रेरी बनाएं. डिजिटल लाइब्रेरी भी बनाई जा सकती है. उन्होंने कहा कि अखबार की खबरें पढ़ने के साथ ही लेख भी पढ़ने चाहिए. मोदी सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए आमजन तक पहुंचाई जा सकती है.
पढ़ें: विधानसभा स्पीकर के नोटिस के खिलाफ हाईकोर्ट पहुंचे सचिन पायलट, कल होगी याचिका पर सुनवाई
इस दौरान संगठन महामंत्री चंद्रशेखर ने कहा कि पार्टी की रीति-नीति विचार की गहरी समझ रखें. इसके लिए पार्टी के राष्ट्रीय स्तर के वरिष्ठ नेताओं के साक्षात्कार एवं संबोधन देखें और पढ़ें. चंद्रशेखर ने कहा कि प्रदेश के सभी जिलों के मुद्दों की प्रमुखता से जानकारी रखें. वहीं, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि नियमित अखबार पढ़ें और पुस्तकों के नियमित अध्ययन से विषयों की गहरी जानकारी रखें. अखबारों की खबरों के अलावा लेख भी पढ़े और न्यूज़ चैनलों से भी अपडेट रहे. उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि नियमित अखबार पढ़े और अपनी बात पूरे आत्मविश्वास से रखें. पुस्तकों का अध्ययन कर पार्टी की रीति और नीति की पूरी समझ रखें.
पढ़ें: प्रताप सिंह को मंत्री बनाने वाले पायलट, लेकिन ACB कार्रवाई के बाद बदल गई उनकी निष्ठा: BJP
बैठक में विधायक सुमित गोदारा, विधायक अविनाश गहलोत, विधायक छगन सिंह राजपुरोहित, विधायक चंद्रकांता मेघवाल, प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. अलका गुर्जर, प्रदेश भाजपा मीडिया प्रभारी विमल कटियार, प्रदेश मीडिया सह प्रभारी नीरज जैन, प्रदेश प्रवक्ता लक्ष्मीकांत भारद्वाज और पूर्व महापौर पंकज जोशी सहित अन्य लोग मौजूद रहे.