जयपुर. 19वीं राजस्थान स्टेट ओपन शूटिंग चैंपियनशिप के अंतिम दिन शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पदक वितरित किए गए. इसके तहत सीनियर जूनियर और यूथ तीनों वर्ग के खिलाड़ियों को पदक दिए गए और चैंपियनशिप का आयोजन राजस्थान राइफल एसोसिएशन की ओर से किया गया.
मामले को लेकर राजस्थान राइफल एसोसिएशन के सचिव शशांक कोरानी ने बताया कि प्रतियोगिता का आयोजन 1 मार्च से किया गया और उपयोगिता के अंतिम दिन 10 मीटर एयर राइफल और पिस्टल स्पर्धा में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पदक दिए गए. जिसके तहत 10 मीटर एयर राइफल सीनियर पुरुष वर्ग में यशवर्धन ने स्वर्ण अर्शदीप सिंह ने रजत और अभिनव नागर ने कांस्य पदक जीता.
10 मीटर एयर राइफल जूनियर पुरुष वर्ग में यशवर्धन ने स्वर्ण अर्शदीप सिंह ने रजत और दीक्षांत गुप्ता ने कांस्य पदक जीता। 10 मीटर एयर राइफल यूथ पुरुष वर्ग में यशवर्धन ने स्वर्ण सत्यवीर सिंह भाटी ने रजत और दक्ष वीर सिंह ने कांस्य पदक जीता. 10 मीटर एयर राइफल सब यूथ पुरुष वर्ग में दक्ष वीर ने स्वर्ण आनंद कुमार ने रजत और अश्विन ने कांस्य पदक जीता. 10 मीटर एयर राइफल सीनियर महिला वर्ग में आत्मिक गुप्ता ने स्वर्ण मीनल चौहान ने रजत और बरखा चौहान ने कांस्य पदक जीता. 10 मीटर एयर राइफल जूनियर महिला वर्ग में आत्मिका गुप्ता ने स्वर्ण साक्षी जांगिड़ ने रजत तनिष्का परमार ने कांस्य पदक जीता. 10 मीटर एयर राइफल यूज महिला वर्ग में मनीषा चौधरी ने स्वर्ण देवासी कटारा में रजत और रेहा सेठी ने कांस्य पदक जीता.
पढ़ें- भगवान महावीर की जयंती पर REET परीक्षा आयोजित करना जैन धर्म की आस्था से खिलवाड़ : पुनीत कर्णावट
10 मीटर एयर राइफल सब यूथ महिला वर्ग में मनीषा चौधरी ने स्वर्ण देवासी कटारा ने रजत और रेहा सेठी ने कांस्य पदक जीता. 10 मीटर एयर पिस्टल सीनियर पुरुष वर्ग में पंकज कुमार ने स्वर्ण मोहित सिंह ने रजत और अमित शर्मा ने कांस्य पदक जीता. 10 मीटर एयर पिस्टल जूनियर पुरुष वर्ग में मोहित सिंह ने स्वर्ण अमित शर्मा ने रजत और अभिनव चौधरी ने कांस्य पदक जीता. 10 मीटर एयर पिस्टल यूथ पुरुष वर्ग में मोहित सिंह ने स्वर्ण अमित शर्मा ने रजत और अभिनव चौधरी ने कांस्य पदक जीता, जबकि 10 मीटर एयर पिस्टल सब यूथ पुरुष वर्ग में भी इन तीनों खिलाड़ियों ने क्रमशः पदक जीते.
इसके अलावा 10 मीटर एयर पिस्टल सीनियर महिला वर्ग में आध्या स्वर्ण कौशांबीका ने रजत और दिशा कूकना ने कांस्य पदक जीता जबकि 10 मीटर एयर पिस्टल जूनियर महिला वर्ग में भी इन तीनों खिलाड़ियों ने क्रमशः पदक अपने नाम किए. वहीं 10 मीटर एयर पिस्टल यूथ महिला वर्ग में आध्या ने स्वर्ण कौशांबीका ने रजत और वेदिका शर्मा ने कांस्य पदक जीता. 10 मीटर एयर पिस्टल सब यूथ महिला वर्ग में आध्या ने स्वर्ण रिधिमा गजराज ने रजत और जिया गोस्वामी ने कांस्य पदक जीता.
इसके अलावा 10 मीटर एयर राइफल वेटरन पुरुष वर्ग में योगेश कुमार ने स्वर्ण पदक जीता तो वहीं 10 मीटर एयर राइफल हैंडीकैप पुरुष वर्ग में भवानी शंकर ने स्वर्ण धर्म सिंह ने रजत हकमुदीन ने कांस्य पदक जीता. 10 मीटर एयर पिस्टल हैंडीकैप पुरुष वर्ग में निहाल ने स्वर्ण साहिल चौधरी ने रजत और शिवराज ने कांस्य पदक जीता. इसके अलावा 10 मीटर एयर पिस्टल वेटरन पुरुष वर्ग में सत्यनारायण शर्मा ने स्वर्ण तो वहीं प्रकाश चंद जैन ने रजत पदक पर निशाना लगाया.