जयपुर. जन्माष्टमी को लेकर गोविंद देव जी मंदिर में चल रही तैयारियों और व्यवस्थाओं को लेकर शुक्रवार को महापौर विष्णु लाटा ने गोविंददेवजी मंदिर परिसर और बाहर का दौरा किया, ताकि मंदिर में आने वाले दर्शनार्थियों को किसी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े.
बता दें कि गोविंद देव जी मंदिर में महापौर विष्णु लाटा ने पहले ठाकुर जी के दर्शन किए, फिर मंदिर परिसर और परिसर के बाहर की सफाई व्यवस्था का जायजा लिया. वहीं महापौर ने मंदिर परिसर के बाहर के मुख्य मार्ग पर लगने वाली सब्जी मंडी को शिफ्ट करने, सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने, मंदिर परिसर के बाहर लगी टूटी हुई बेंच को हटाकर नई बेंच लगाने और क्षेत्र में फैले अतिक्रमण को हटाने के दिशा निर्देश दिए.
पढ़ें- स्पेशल स्टोरी: राजसमंद के श्री द्वारकाधीश मंदिर में कुछ इस तरह से मनाई जाएगी कृष्ण जन्माष्टमी
मेयर लाटा ने मंदिर प्रशासन के आग्रह पर लाइटिंग की भी उचित व्यवस्था करने के हवामहल पश्चिम जोन के उपायुक्त को निर्देश दिए. वहीं लाटा ने बरसात के दौरान कुछ अव्यवस्थाएं होने का जिक्र जरूर किया, लेकिन जन्माष्टमी के बाद इन अव्यवस्थाओं को दूर करने की बात कही. बता दें कि मेयर ने शहर के अन्य प्रमुख कृष्ण मंदिरों का भी जायजा लिया. दौरे के दौरान महापौर के साथ चेयरमैन भगवत सिंह देवल, क्षेत्रीय पार्षद सुरेंद्र सिंह और निगम के आला अधिकारी मौजूद रहे.