ETV Bharat / city

ग्रेटर निगम की मेयर का सरकार पर जुबानी हमला, कहा-सरकार महिला मेयर को दबाने की कर रही है कोशिश - राजस्थान की ताजा हिंदी खबरें

जयपुर ग्रेटर मेयर सौम्या गुर्जर बुधवार को हल्ला बोल कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आई थी. जहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सरकार महिला सशक्तिकरण की बात करती है, लेकिन दूसरी ओर महिला मेयर को दबाने की कोशिश की जा रही है. हैरिटेज के मंत्री नगर निगम ग्रेटर के कामकाज में हस्तक्षेप कर उसे फेल करने की कोशिश कर रहे हैं.

Soumya Gurjar targeted Gehlot, सौम्या गुर्जर ने गहलोत पर साधा निशाना
सौम्या गुर्जर ने गहलोत पर साधा निशाना
author img

By

Published : Mar 17, 2021, 6:16 PM IST

जयपुर. शहर में हल्ला बोल कार्यक्रम में शामिल होने आई जयपुर ग्रेटर की मेयर सौम्या गुर्जर ने भी सरकार पर जमकर हमला बोला. सौम्या गुर्जर ने कहा कि हालांकि सरकार महिला सशक्तिकरण की बात करती है, लेकिन दूसरी ओर महिला मेयर को दबाने की कोशिश की जा रही है. हैरिटेज के मंत्री नगर निगम ग्रेटर के कामकाज में हस्तक्षेप कर उसे फेल करने की कोशिश कर रहे हैं.

सौम्या गुर्जर ने गहलोत पर साधा निशाना

हल्ला बोल कार्यक्रम के बाद मीडिया से रूबरू होते हुए जयपुर ग्रेटर निगम की मेयर सौम्या गुर्जर ने गहलोत सरकार पर जुबानी हमला बोला. उन्होंने कहा कि सरकार वेंटिलेटर पर है और सरकार के विधायक गुंडागर्दी पर उतर आए हैं. सरकार के कार्यकाल में निर्दोषों पर एफआईआर दर्ज करवाई जा रही है, जो भ्रष्टाचारी है, वह मंत्रियों के आसपास घूम रहे हैं और भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रहे हैं.

उन्होंने कहा कि सरकार महिला सशक्तिकरण की बात करती है और दूसरी ओर महिला मेयर को दबाने की कोशिश की जा रही है. सरकार की पूरी कोशिश है कि ग्रेटर की महिला मेयर को पूरी तरह से फेल साबित किया जाए. ग्रेटर नगर निगम को न तो संसाधन उपलब्ध कराए जा रहे हैं और ना ही वित्तीय सहायता दी जा रही है. उन्होंने कहा कि हेरिटेज के मंत्री ग्रेटर निगम पर नजर रखे हुए हैं और उन्हें पूरी तरह से फेल करने में लगे हैं.

सौम्या गुर्जर ने कहा कि सरकार जयपुर ग्रेटर की जनता के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है और आने वाले दिनों में जनता उन्हें जरूर जवाब देगी. सरकार को नैतिकता के आधार पर अपनी कुर्सी छोड़ देनी चाहिए, उनसे सरकार नहीं चल रही है तो वे सरकार बीजेपी के हाथ में दे दे.

पढ़ें- भरतपुर में दंगल का फाइनल हारी पहलवान बबीता फोगाट की ममेरी बहन, हरियाणा में जाकर की खुदकुशी

बता दें कि नगर निगम जयपुर ग्रेटर की समितियों के गठन को भी सरकार ने निरस्त कर दिया है, जिसके कारण ग्रेटर की मेयर सौम्या गुर्जर सरकार से नाराज है. कुछ दिनों पहले मेयर गुर्जर ने एसीबी को भी पत्र लिखा था, जिसमें कहा गया था कि कुछ दिनों में निगम से करोड़ों रुपए का भुगतान होगा, तो एसीबी भुगतान पर नजर रखें.

जयपुर. शहर में हल्ला बोल कार्यक्रम में शामिल होने आई जयपुर ग्रेटर की मेयर सौम्या गुर्जर ने भी सरकार पर जमकर हमला बोला. सौम्या गुर्जर ने कहा कि हालांकि सरकार महिला सशक्तिकरण की बात करती है, लेकिन दूसरी ओर महिला मेयर को दबाने की कोशिश की जा रही है. हैरिटेज के मंत्री नगर निगम ग्रेटर के कामकाज में हस्तक्षेप कर उसे फेल करने की कोशिश कर रहे हैं.

सौम्या गुर्जर ने गहलोत पर साधा निशाना

हल्ला बोल कार्यक्रम के बाद मीडिया से रूबरू होते हुए जयपुर ग्रेटर निगम की मेयर सौम्या गुर्जर ने गहलोत सरकार पर जुबानी हमला बोला. उन्होंने कहा कि सरकार वेंटिलेटर पर है और सरकार के विधायक गुंडागर्दी पर उतर आए हैं. सरकार के कार्यकाल में निर्दोषों पर एफआईआर दर्ज करवाई जा रही है, जो भ्रष्टाचारी है, वह मंत्रियों के आसपास घूम रहे हैं और भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रहे हैं.

उन्होंने कहा कि सरकार महिला सशक्तिकरण की बात करती है और दूसरी ओर महिला मेयर को दबाने की कोशिश की जा रही है. सरकार की पूरी कोशिश है कि ग्रेटर की महिला मेयर को पूरी तरह से फेल साबित किया जाए. ग्रेटर नगर निगम को न तो संसाधन उपलब्ध कराए जा रहे हैं और ना ही वित्तीय सहायता दी जा रही है. उन्होंने कहा कि हेरिटेज के मंत्री ग्रेटर निगम पर नजर रखे हुए हैं और उन्हें पूरी तरह से फेल करने में लगे हैं.

सौम्या गुर्जर ने कहा कि सरकार जयपुर ग्रेटर की जनता के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है और आने वाले दिनों में जनता उन्हें जरूर जवाब देगी. सरकार को नैतिकता के आधार पर अपनी कुर्सी छोड़ देनी चाहिए, उनसे सरकार नहीं चल रही है तो वे सरकार बीजेपी के हाथ में दे दे.

पढ़ें- भरतपुर में दंगल का फाइनल हारी पहलवान बबीता फोगाट की ममेरी बहन, हरियाणा में जाकर की खुदकुशी

बता दें कि नगर निगम जयपुर ग्रेटर की समितियों के गठन को भी सरकार ने निरस्त कर दिया है, जिसके कारण ग्रेटर की मेयर सौम्या गुर्जर सरकार से नाराज है. कुछ दिनों पहले मेयर गुर्जर ने एसीबी को भी पत्र लिखा था, जिसमें कहा गया था कि कुछ दिनों में निगम से करोड़ों रुपए का भुगतान होगा, तो एसीबी भुगतान पर नजर रखें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.