जयपुर. हेरिटेज नगर निगम महापौर मुनेश गुर्जर ने बुधवार को पहल करते हुए चांदपोल श्मशान घाट में दो डंपर लकड़ियां पहुंचवाई. इस दौरान उन्होंने यहां व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए कहा, निगम की ओर से किसी भी संसाधन की कोई कमी नहीं है और न ही कोई कमी आने दी जाएगी.
महापौर ने शहरवासियों से अपील की, मुख्यमंत्री के निर्देशन में सभी विभाग, अधिकारी और कार्मिक पूरी कर्मठता से काम कर रहे हैं. नगर निगम द्वारा भी सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद की गई हैं. उन्होंने शहरवासियों से अपील की, कि वो घर में रहें, सुरक्षित रहें. बिना वजह घर से बाहर न निकले. यदि बहुत आवश्यक हो तो मास्क पहनकर ही घर से बाहर निकले. उन्होंने कहा, रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़े की गाइडलाइन का पूरी ईमानदारी से पालना करनी होगी. तभी कोरोना पर जीत हासिल की जा सकेगी.
यह भी पढ़ें: प्रदेश में 59 स्थानों पर Oxygen Plant लगाए जाने की स्वीकृति EOI जारी
बता दें कि एक शव के अंतिम संस्कार में तकरीबन 250 किलो लकड़ी की जरूरत होती है. चांदपोल श्मशान घाट पर लगभग हर दिन 10 शवों का अंतिम संस्कार हो रहा है. ऐसे में यहां से लकड़ी की किल्लत की शिकायत आई. बताया जा रहा है कि यहां बना विद्युत शवदाह गृह भी बीते 1 सप्ताह से खराब पड़ा था, जिसे भी ठीक कराया गया है.