जयपुर. राजधानी के झोटवाड़ा थाना इलाके में औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक केमिकल फैक्ट्री में गुरुवार दोपहर भीषण आग लग गई. कुछ ही (Fire in Chemical factory in Jaipur) देर में आग ने पूरी फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया. कई किलोमीटर दूर से भी फैक्ट्री से उठती आग की ऊंची लपटें और धुएं को साफ देखा जा सकता है. आग लगने की सूचना पर राजधानी के तमाम फायर स्टेशन से दमकल की गाड़ियां को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया. दमकल की तकरीबन 18 गाड़ियां आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही हैं. आग इतनी भीषण है कि दमकल के कई फेरों के बाद भी अब तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है.
झोटवाड़ा थाना अधिकारी घनश्याम सिंह राठौड़ ने बताया कि आग लगने की सूचना पर तुरंत पुलिस और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची. फिलहाल आग पर काबू पाने के प्रयास जारी हैं और एहतियात के तौर पर आसपास की अन्य फैक्ट्रियों को खाली करवाया गया है. आग लगने के बाद मौके पर पहुंची भीड़ को पुलिस हटाने का प्रयास कर रही है. फैक्ट्री में करोड़ों रुपए के केमिकल डिब्बों में पैक करके रखे थे जिसके चलते आग लगने पर उन्हीं केमिकल के डिब्बों में लगातार धमाके हो रहे हैं. धमाकों की आवाज दूर तक सुनाई दे रही है. फिलहाल अब तक आगजनी में किसी भी तरह की जनहानी की कोई सूचना नहीं है.
पढ़ें.दोना पत्तल बनाने की फैक्ट्री में लगी आग, घंटों की मशक्कत के बाद पाया काबू