जयपुर. राजधानी के करधनी थाना इलाके में एक 32 वर्षीय विवाहिता को उसके ही घर में बंधक बना नाबालिग बच्चों की गर्दन पर चाकू रख 3 दिन तक सामूहिक दुष्कर्म करने का सनसनीखेज मामला सामने आया (Gangrape with married woman in Jaipur) है. पीड़िता ने शुक्रवार देर रात अपने परिवार के सदस्यों के साथ पुलिस थाने पहुंच 6 लोगों के विरुद्ध नामजद रिपोर्ट दर्ज करवाई है. झोटवाड़ा एसीपी प्रमोद कुमार स्वामी ने बताया कि मामला 30 मार्च का है. जब विवाहिता का पति किसी काम से शहर से बाहर गया था और वह अपने दो बच्चों के साथ घर पर अकेली थी. उस दौरान छत्रपाल सिंह, राजीव सहित कुल 6 लोग जबरन उसके घर में घुस आए.
आरोपियों ने पीड़ित व उसके दोनों बच्चों को उनके ही घर में बंधक बना लिया और साथ ही पीड़िता के दोनों नाबालिग बच्चों की गर्दन पर चाकू लगा, उन्हें जान से मारने की धमकी देकर पीड़िता के साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया. आरोपियों ने 3 दिन तक लगातार पीड़िता के साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया और वारदात के बारे में किसी को भी कुछ बताने पर पीड़िता के पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए.
पढ़ें: Rape case in Alwar: बाथरूम में घुसकर विवाहिता से रेप, आरोपी गिरफ्तार
आरोपियों से मिली धमकी के चलते पीड़िता ने वारदात के बारे में अपने परिवार के किसी भी सदस्य को जानकारी नहीं दी, वहीं आरोपी लगातार पीड़िता को परेशान करते रहे. 3 महीने तक लगातार आरोपियों द्वारा परेशान किए जाने पर पीड़िता ने अपने पति व परिवार के सदस्यों को शुक्रवार दोपहर आपबीती बताई और देर रात करधनी थाने पहुंच गैंगरेप का मामला दर्ज करवाया. फिलहाल पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच करना शुरू किया है और आरोपियों की तलाश की जा रही है.