ETV Bharat / city

Big Relief To Prisoners: अच्छे आचरण का इनाम, 15 अगस्त को मिलेगी 90 से ज्यादा कैदियों को आजादी - आजादी का अमृत महोत्सव

आजादी का अमृत महोत्सव के तहत विशेष माफी योजना में स्वतंत्रता दिवस पर प्रदेश करीब 90 से ज्यादा कैदियों को रिहा करने की तैयारी है (Rajasthan Prisoners Release Date). गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव की अध्यक्षता में गठित तीन सदस्यीय कमेटी ने हाल ही में हुई बैठक में इन कैदियों की रिहाई पर मंथन किया था.

Big Relief To Prisoners
अच्छे आचरण का इनाम
author img

By

Published : Jul 30, 2022, 1:58 PM IST

जयपुर. आजादी के 75 साल पूरे होने के देश आजादी का अमृत महोत्सव (Azadi Ka Amrit Mahotsav) मना रहा है. देशभर में कई विशिष्ट कार्यक्रम मनाए जा रहे हैं. केन्द्र ने जेल में सजा काट रहे कैदियों के लिए भी कुछ सोचा है. इस मौके पर 50 प्रतिशत या उससे ज्यादा सजा काट चुके कैदियों को रिहा किया जाने की योजना है. इसके तहत प्रदेश के 90 से ज्यादा कैदियों को इस साल 15 अगस्त पर काल कोठरी से रिहाई मिलेगी (Big Relief To Prisoners).

केन्द्र ने लिखा खत: 10 जून को सभी राज्यों को गृह मंत्रालय की ओर से पत्र भेजा गया है. जिसके मुताबिक केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 21 अप्रैल को सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों और राज्यपालों / प्रशासकों को पत्र लिखा था. इसमें अनुरोध किया था कि भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने के मौके पर आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 50 प्रतिशत या उससे ज्यादा सजा काट चुके कैदियों को रिहा कर दिया जाए. इसमें कहा गया है कि यह छूट उन विशेष श्रेणी के सजायाफ्ता कैदियों पर लागू होगी, जिन्होंने अपनी कैद के दौरान अच्छा आचरण बनाए रखा है. इसमें भी खासकर उन लोगों को जिन्हें पिछले तीन सालों में अपनी सजा के दौरान कोई दंड नहीं मिला है.

पढ़ें-जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पहले सम्मेलन को संबोधित करेंगे PM मोदी

ये होंगे रिहा: केंद्रीय गृह मंत्रालय से जारी निर्देशों के तहत उन कैदियों को रिहा किया जाएगा जिनका आचरण अच्छा है. इसके लिए जेल जिला प्रशासन , जेल सुधार के लिए बनी कमेटी सिफारिश भेजेगी. फिर नियमों के तहत उन्हें रिहा किया जाएगा.

- 50 साल से अधिक उम्र की महिलाएं, ट्रांसजेंडर और 60 वर्ष से अधिक के पुरुष .
- आधी सजा पूरी कर चुके कैदी.
- 70 % उससे अधिक दिव्यांग और गंभीर बीमार कैदी.
- जुर्माना जमा नहीं होने से उनकी रिहाई अटकी कैदी.
- 18-21 वर्ष के ऐसे कैदी, जिन्होंने फिर से अपराध नहीं किया.

तीन चरणों में होगी रिहाई: केंद्रीय गृह मंत्रालय के अनुसार कैदियों को तीन चरणों में रिहा किया जाएगा. जिसके लिए इस साल स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त 2022 , अगले साल 26 जनवरी 2023 गणतंत्र दिवस और अगले साल 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस की तारीख तय की गई है. जेल प्रशासन ने इसकी तैयारी भी पूरी कर ली है. जिन कैदियों को लेने परिवार आएंगे वो उनके साथ जाएंगे. जिन्हें लेने कोई नहीं आएगा, उन्हें जेल प्रशासन घर तक छोड़ने का इंतजाम करेगा .

जयपुर. आजादी के 75 साल पूरे होने के देश आजादी का अमृत महोत्सव (Azadi Ka Amrit Mahotsav) मना रहा है. देशभर में कई विशिष्ट कार्यक्रम मनाए जा रहे हैं. केन्द्र ने जेल में सजा काट रहे कैदियों के लिए भी कुछ सोचा है. इस मौके पर 50 प्रतिशत या उससे ज्यादा सजा काट चुके कैदियों को रिहा किया जाने की योजना है. इसके तहत प्रदेश के 90 से ज्यादा कैदियों को इस साल 15 अगस्त पर काल कोठरी से रिहाई मिलेगी (Big Relief To Prisoners).

केन्द्र ने लिखा खत: 10 जून को सभी राज्यों को गृह मंत्रालय की ओर से पत्र भेजा गया है. जिसके मुताबिक केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 21 अप्रैल को सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों और राज्यपालों / प्रशासकों को पत्र लिखा था. इसमें अनुरोध किया था कि भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने के मौके पर आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 50 प्रतिशत या उससे ज्यादा सजा काट चुके कैदियों को रिहा कर दिया जाए. इसमें कहा गया है कि यह छूट उन विशेष श्रेणी के सजायाफ्ता कैदियों पर लागू होगी, जिन्होंने अपनी कैद के दौरान अच्छा आचरण बनाए रखा है. इसमें भी खासकर उन लोगों को जिन्हें पिछले तीन सालों में अपनी सजा के दौरान कोई दंड नहीं मिला है.

पढ़ें-जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पहले सम्मेलन को संबोधित करेंगे PM मोदी

ये होंगे रिहा: केंद्रीय गृह मंत्रालय से जारी निर्देशों के तहत उन कैदियों को रिहा किया जाएगा जिनका आचरण अच्छा है. इसके लिए जेल जिला प्रशासन , जेल सुधार के लिए बनी कमेटी सिफारिश भेजेगी. फिर नियमों के तहत उन्हें रिहा किया जाएगा.

- 50 साल से अधिक उम्र की महिलाएं, ट्रांसजेंडर और 60 वर्ष से अधिक के पुरुष .
- आधी सजा पूरी कर चुके कैदी.
- 70 % उससे अधिक दिव्यांग और गंभीर बीमार कैदी.
- जुर्माना जमा नहीं होने से उनकी रिहाई अटकी कैदी.
- 18-21 वर्ष के ऐसे कैदी, जिन्होंने फिर से अपराध नहीं किया.

तीन चरणों में होगी रिहाई: केंद्रीय गृह मंत्रालय के अनुसार कैदियों को तीन चरणों में रिहा किया जाएगा. जिसके लिए इस साल स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त 2022 , अगले साल 26 जनवरी 2023 गणतंत्र दिवस और अगले साल 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस की तारीख तय की गई है. जेल प्रशासन ने इसकी तैयारी भी पूरी कर ली है. जिन कैदियों को लेने परिवार आएंगे वो उनके साथ जाएंगे. जिन्हें लेने कोई नहीं आएगा, उन्हें जेल प्रशासन घर तक छोड़ने का इंतजाम करेगा .

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.