जयपुर. प्रशासन शहरों के संग अभियान से पहले नगरीय निकायों में अभियान को प्रभावित करने वाले पदों को तुरंत भरने के निर्देश दिए गए थे. इसके बावजूद राजधानी के दोनों नगर निगम में एटीपी, पटवारी से लेकर एलडीसी और उपायुक्त के पद खाली पड़े हुए हैं. राज्य सरकार की ओर से जारी किए गए निर्देशों के क्रम में सेवानिवृत्त कर्मचारियों को लगाकर इन पदों को पूर्ति की जाएगी.
प्रशासन शहरों के संग अभियान शुरू होने में अब महज 1 सप्ताह का समय बचा है. शहर के ग्रेटर नगर निगम के पास 5 हजार 400 और हेरिटेज नगर निगम के पास 10 हजार पट्टे बांटने का लक्ष्य है.
2 अक्टूबर यानी अभियान के पहले दिन दोनों ही नगर निगमों को 2500-2500 पट्टे वितरित करने हैं लेकिन निगमों की स्थिति देखकर ये लक्ष्य पूरा होता नहीं दिख रहा. एक तरफ दोनों निगमों में कुल 2000 आवेदन भी अब तक नहीं आए हैं. वहीं दोनों ही निगमों में कई मुख्य पद रिक्त पड़े हैं.
ग्रेटर | हेरिटेज | |
एटीपी | 7 | 4 |
पटवारी | 9 | 8 |
एलडीसी | 17 | 26 |
उपायुक्त | 2 | 1 |
लेखाकार | 2 | 4 |
यह भी पढ़ें. सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार कब होगा? यह कौन बनेगा करोड़पति के सवाल जैसा: सतीश पूनिया
प्रशासन शहरों के संग अभियान को लेकर हेरिटेज निगम के आयुक्त अवधेश मीणा ने कहा कि अभियान की सफलता सभी रिक्त पद भरे होने पर ही सुनिश्चित की जा सकती है. ऐसे में अब इन पदों को रिटायर्ड कर्मचारियों और संविदा पर कर्मचारियों को लगाकर पूर्ति की जा रही है. इसके लिए डिमांड कैलकुलेशन कर ली गई है. फिलहाल, संविदा पर एक एटीपी और 10 एलडीसी लगाए जा चुके हैं. इसके अलावा डीएलबी ने एटीपी की भर्ती भी की है. ऐसे में डीएलबी से रिक्त पदों पर एटीपी लगाए जाने की भी मांग की गई है.
ग्रेटर नगर निगम के एडिशनल कमिश्नर ब्रजेश चांदोलिया ने बताया कि रिटायर्ड कर्मचारियों की भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी कर दी गई है. जिन्हें समेकित मानदेय पर लगाया जाएगा. वहीं राज्य सरकार की ओर से एटीपी की भर्ती की जा रही है. हेरिटेज नगर निगम में तो सरकार 1500 पट्टे केवल परकोटा क्षेत्र में देने की तैयारी कर रही है लेकिन निगम प्रशासन की उस हिसाब से कोई खास तैयारी देखने को नहीं मिल रही.