जयपुर. आईआईटी कानपुर के कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग विभाग के प्रोफेसर एवं डिप्टी डायरेक्टर पदमश्री मणिद्र अग्रवाल ने एक ट्वीट कर कोविड- 19 को लेकर राजस्थान की स्थिति की जानकारी दी है. अग्रवाल ने राजस्थान में कोरोना की स्थिति का आकलन कर यह बताया है, राजस्थान में कोविड की स्थिति कब अपने चरम पर रहेगी और कब वह शून्य पर आएगी. अग्रवाल ने राजस्थान में कोविड की स्थिति को लेकर एक ग्राफ तैयार किया है और ट्वीट में यह ग्राफ भी संलग्न किया है.
ग्राफ के जरिए मणिद्र ने बताया, राजस्थान में 2 अप्रैल से कोविड संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ था, जो 22 अप्रैल तक कोविड संक्रमित मरीजों की संख्या राजस्थान में चरम पर रहेगी. उसके बाद कोविड संक्रमित मरीजों की संख्या में गिरावट होगी. 1 जून तक कोविड संक्रमित मरीजों की संख्या कम होगी और 21 जून को यह संख्या शून्य हो जाएगी.
यह भी पढ़ें: SPECIAL : खांसी, बुखार और जुकाम से आगे बढ़ा कोरोना, उल्टी-दस्त और डायरिया वाले मरीज हो रहे कोरोना पॉजिटिव
राजस्थान में पिछले पांच दिनों के कोविड संक्रमित मरीजों की संख्या को देखा जाए तो मणिद्र अग्रवाल का आकलन सटीक बैठता है. बीते पांच दिन के आंकड़ों में साफ दिखाई देता है कि राजस्थान में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. उनके आकलन के अनुसार अभी राजस्थान में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या का पीक समय आणा बाकी है.
यह भी पढ़ें: अस्पतालों में रेमडेसीविर की शॉर्टेज...सरकारी सप्लाई में कीमत 700 रुपये, बाजार में इंजेक्शन का दाम 4 गुना महंगा
राजस्थान में पिछले 5 दिन में आंकड़े
17 अप्रैल- 9046 मरीज
18 अप्रैल- 10,262 मरीज
19 अप्रैल- 11,967 मरीज
20 अप्रैल- 12,201 मरीज
21 अप्रैल- 14,622 मरीज
यह भी पढ़ें: कोरोना के विकट हालातों में राजस्थान सरकार की मदद के लिए तैयार सेना की दक्षिण पश्चिम कमान, राजनाथ सिंह से मिले निर्देश
यह भी पढ़ें: ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहे कोरोना मरीज, ग्रीन कोरिडोर बनाकर बूंदी से कोटा लाए गए 40 सिलेंडर