जयपुर. राजधानी जयपुर के गांधीनगर रेलवे स्टेशन पर पेट्रोल डालकर आत्मदाह करने वाले व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई. घटना 3 जुलाई की रात 9:00 की बताई जा रही है. सूचना पर पहुंची जीआरपी थाना पुलिस ने गंभीर घायल अवस्था में व्यक्ति को सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती करवाया था. व्यक्ति 95 प्रतिशत झुलस चुका था. इलाज के दौरान व्यक्ति ने 4 जुलाई को दम तोड़ दिया.
जुलाई की रात को जीआरपी थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि गांधीनगर रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म नंबर 2 के यार्ड पर एफसीआई गोदाम की दीवार के पीछे एक व्यक्ति ने ज्वलनशील पदार्थ डालकर स्वयं को आग लगा ली. सूचना पर जीआरपी थाना अधिकारी फूलचंद पुलिस जाब्ते के साथ गांधीनगर रेलवे स्टेशन पहुंचे जहां पर एक व्यक्ति जल जल रहा था, उसे आग बुझाकर 108 एंबुलेंस की सहायता से सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर इलाज शुरू किया गया था.
मौके पर मिली पेट्रोल की खाली बोतल और माचिस
जीआरपी थाना अधिकारी फूलचंद ने मौके पर घटनास्थल पर जाकर मौका मुआयना किया. मौके पर पेट्रोल की खाली बोतल और एक माचिस बरामद हुई. पुलिस ने रेलवे स्टेशन और आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जिनमें रात के समय ज्यादा अंधेरा होने की वजह से साफ फुटेज नजर नहीं आए. अगले दिन सुबह इलाज के दौरान व्यक्ति की मौत हो गई. शव को सवाई मानसिंह अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. व्यक्ति की उम्र करीब 40 वर्ष बताई जा रही है.
नहीं हो पाई शिनाख्त
शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है. क्योंकि व्यक्ति बुरी तरह से जल चुका था. उसके आसपास शिनाख्त करने के लिए कोई सबूत नहीं बचे थे. जीआरपी पुलिस मृतक की शिनाख्त करने का प्रयास कर रही है. जीआरपी थाना पुलिस ने आसपास के इलाके में फैक्ट्री, मजदूर और अन्य लोगों से भी पूछताछ कर जानकारी जुटाने का प्रयास किया जा रहा है. हालांकि अभी तक व्यक्ति के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है.
पढ़ें: जयपुर में चलती कार देखते ही देखते बन गई आग का गोला, सवारों ने कूदकर बचाई जान, देखें VIDEO
जलता हुआ तड़प रहा था व्यक्ति
थाना अधिकारी फूलचंद के मुताबिक जीआरपी थाना पुलिस मौके पर पहुंची तो व्यक्ति जलता हुआ तड़प रहा था. इस दौरान पुलिसकर्मियों ने आग को बुझाया और उसे तुरंत अस्पताल पहुंचा कर इलाज शुरू करवाया गया. व्यक्ति बयान देने की स्थिति में नहीं था, क्योंकि 95% झुलस चुका था. एक चप्पल पांव में पहन रखी थी वह भी शरीर से चिपक गई थी. शरीर पर कपड़े भी नहीं बचे थे.
परिजनों की तलाश कर रही पुलिस
जीआरपी थाना पुलिस मृतक के परिजनों की तलाश कर रही है. विभिन्न थानों में मृतक की शिनाख्त के लिए सूचना भिजवाई गई है. इसके साथ ही यह भी जानकारी जुटाने का प्रयास किया जा रहा है कि कहीं किसी थाने में व्यक्ति की गुमशुदगी तो दर्ज नहीं है.