ETV Bharat / city

कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए सतर्कता नियमित बनाए रखें: डीजीपी लाठर - Corona virus prevention

राजस्थान पुलिस महानिदेशक एमएल लाठर ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए हेल्थ प्रोटोकॉल और समस्त प्रावधानों की सर्तकता से पालना पर जोर दिया है. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए निर्धारित प्रावधानों के तहत प्रभावी कार्रवाई की जा रही है.

Corona virus prevention,  Rajasthan Director General of Police ML Lather
राजस्थान पुलिस महानिदेशक एमएल लाठर
author img

By

Published : Apr 5, 2021, 8:29 PM IST

जयपुर. राजस्थान पुलिस महानिदेशक एमएल लाठर ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए हेल्थ प्रोटोकॉल और समस्त प्रावधानों की सर्तकता से पालना पर जोर दिया है. कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए मास्क लगाना, निर्धारित भौतिक दूरी रखना और हाथों की सफाई सहित अन्य सतर्कताएं बरतना जरूरी है.

पढ़ें- राजस्व प्राप्ति को लेकर परिवहन आयुक्त सख्त, अधिकारियों के दिए ये जरूरी दिशा-निर्देश

डीजीपी लाठर ने बताया कि राजस्थान पुलिस की ओर से कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए निर्धारित प्रावधानों के तहत प्रभावी कार्रवाई की जा रही है. प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए राजस्थान एपिडेमिक अध्यादेश के तहत अब तक 12 लाख 29 हजार से अधिक व्यक्तियों का चालान किया जा चुका है.

वहीं, सार्वजनिक स्थलों पर मास्क नहीं लगाने पर 3 लाख 76 हजार, बिना मास्क पहने लोगों को सामान बेचने पर 15,027, निर्धारित सुरक्षित भौतिक दूरी नहीं रखने पर 8 लाख 31 हजार 95 व्यक्तियों के चालान किए गए हैं. सार्वजनिक स्थलों पर थूकने, शराब का सेवन करने और सार्वजनिक स्थलों पर गुटखा-तम्बाकू का सेवन करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है. निषेधाज्ञा और क्वारेंटाइन मापदण्डों का उल्लघंन करने पर 3 हजार 926 एफआईआर दर्ज कर अब तक 10 हजार 213 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया.

इसके अलावा निषेधाज्ञा और एमवी एक्ट के तहत 18 लाख 45 हजार 58 वाहनों का चालान और 2 लाख 64 वाहनों को जब्त किया गया और करीब 36 करोड़ 15 लाख रुपए से अधिक जुर्माना वसूल किया जा चुका है. सोशल मीडिया के दुरूपयोग के मामलों में अब तक 234 मुकदमे दर्ज कर 309 असामाजिक तत्वों के खिलाफ अभियोग दर्ज किया है और 272 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

जयपुर. राजस्थान पुलिस महानिदेशक एमएल लाठर ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए हेल्थ प्रोटोकॉल और समस्त प्रावधानों की सर्तकता से पालना पर जोर दिया है. कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए मास्क लगाना, निर्धारित भौतिक दूरी रखना और हाथों की सफाई सहित अन्य सतर्कताएं बरतना जरूरी है.

पढ़ें- राजस्व प्राप्ति को लेकर परिवहन आयुक्त सख्त, अधिकारियों के दिए ये जरूरी दिशा-निर्देश

डीजीपी लाठर ने बताया कि राजस्थान पुलिस की ओर से कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए निर्धारित प्रावधानों के तहत प्रभावी कार्रवाई की जा रही है. प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए राजस्थान एपिडेमिक अध्यादेश के तहत अब तक 12 लाख 29 हजार से अधिक व्यक्तियों का चालान किया जा चुका है.

वहीं, सार्वजनिक स्थलों पर मास्क नहीं लगाने पर 3 लाख 76 हजार, बिना मास्क पहने लोगों को सामान बेचने पर 15,027, निर्धारित सुरक्षित भौतिक दूरी नहीं रखने पर 8 लाख 31 हजार 95 व्यक्तियों के चालान किए गए हैं. सार्वजनिक स्थलों पर थूकने, शराब का सेवन करने और सार्वजनिक स्थलों पर गुटखा-तम्बाकू का सेवन करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है. निषेधाज्ञा और क्वारेंटाइन मापदण्डों का उल्लघंन करने पर 3 हजार 926 एफआईआर दर्ज कर अब तक 10 हजार 213 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया.

इसके अलावा निषेधाज्ञा और एमवी एक्ट के तहत 18 लाख 45 हजार 58 वाहनों का चालान और 2 लाख 64 वाहनों को जब्त किया गया और करीब 36 करोड़ 15 लाख रुपए से अधिक जुर्माना वसूल किया जा चुका है. सोशल मीडिया के दुरूपयोग के मामलों में अब तक 234 मुकदमे दर्ज कर 309 असामाजिक तत्वों के खिलाफ अभियोग दर्ज किया है और 272 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.